×

Gorakhpur News : रेलवे परीक्षार्थियों के आंदोलन को लेकर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट, कांग्रेस की चेतावनी

Gorakhpur News : रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी के अभ्यर्थियों द्वारा प्रयागराज और गया में किए जा रहे बवाल को देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन और आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Purnima Srivastava
Report Purnima SrivastavaPublished By Ragini Sinha
Published on: 27 Jan 2022 12:29 PM IST
Gorakhpur today live News
X

Gorakhpur News : रेलवे परीक्षार्थियों के आंदोलन को लेकर हाईअलर्ट पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन

Gorakhpur News : आरआरबी (Railway Recruitment Board) की एनटीपीसी (Non Technical Popular Category) के अभ्यर्थियों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन (Protest) को देखते हुए एनई रेलवे के मुख्यालय (NE Railway Headquarters) में भी आरपीएफ और लोकल पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट (RPF and local police force high alert) पर दिया गया है।

गोरखपुर रेलवे स्टेशन (Gorakhpur railway station) के साथ ही आसपास के स्टेशनों और पटरी पर भी पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है। उधर, एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने भी रेलवे परीक्षा में अनिमियता को देखते हुए विरोध की चेतावनी दी है।


आरपीएफ प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलते ही सहजनवा तक पेट्रोलिंग शुरू करा दी गई है। स्टेशन पर भी फोर्स की संख्या बढ़ाई गई है। उधर कैंट-कुसम्ही में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि उनके जवान भी पेट्रोलिंग में लगे हुए हैं। उनके इलाके में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं है। इस तरफ पूरी तरह से शांति है।


बता दें कि एनटीपीसी के अभ्यर्थियों द्वारा बिहार से शुरू आंदोलन के बाद अब यह प्रर्दशन प्रयागराज होते हुए पूरे प्रदेश में पहुंच रही है। प्रकरण को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के बयानों के बाद पूरा प्रकरण सियासी रंग लेता दिख रहा है। वर्तमान में आरआरबी के चेयरमैन विनय कुमार त्रिपाठी चंद दिनों पहले तक पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक थे, ऐसे में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर विरोध की आशंका जताई जा रही है।


कांग्रेस के प्रदर्शन के ऐलान पर लगाई गई पुलिस फोर्स

पूरे प्रकरण को लेकर गोरखपुर में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विरोध का ऐलान किया है। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश सचिव विख्यात भट्ट के नेतृत्व में इलाहाबाद में प्रतियोगी छात्रों के साथ हुए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। इसके बाद से गोरखपुर कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story