TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Manish Gupta Hatyakand: मनीष गुप्ता हत्याकांड में फरार इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर समेत छह पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित

Manish Gupta Hatyakand: 27 सितंबर की रात गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में कारोबारी मनीष गुप्ता की पुलिस की पिटाई के चलते

Rajat Verma
Report Rajat VermaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 9 Oct 2021 6:11 PM IST
Manish Gupta Murder Case
X

मनीष गुप्ता मर्डर केस (फोटो :सोशल मीडिया ) 

Manish Gupta Hatyakand: गोरखपुर में कानपुर निवासी कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड के मामले में दोषी इंस्पेक्टर जेएन सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा सहित कुल 6 पुलिस कर्मियों पर फरार होने चलते ₹1 लाख का इनाम रखा गया है।

इन लोगों की सूचना बताने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और इन लोगों के जल्द से जल्द पता ना लगने और हाज़िर ना होने की दशा में इनकी संपत्तियों की कुर्की का आदेश दे दिया जाएगा। DCP साउथ रवीना त्यागी ने पुष्टि की है कि कल तक 25 हजार के इनामी पुलिसकर्मियों पर आज इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रूपये कर दी गई है।

ये थी घटना

गुरुवार 27 सितंबर की रात गोरखपुर के कृष्णा पैलेस होटल में कारोबारी मनीष गुप्ता की पुलिस की पिटाई के चलते मौत हो गयी थी। पुलिस पर इस मामले को लेकर आरोप लगे थे कि पुलिस ने मनीष के सर पर किसी भारी वस्तु से वार किया था जिसके चलते मनीष की मौत हो गयी।

घटना के चलते तत्कालीन इंस्पेक्टर जेएन सिंह समेत 6 पुलिसकर्मियों पर मनीष गुप्ता की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। जिसके बाद से सभी आरोपित पुलिस कर्मी फरार हैं और इसी के मद्देनजर कानपुर कमिश्नर असीम अरुण ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी आरोपित पुलिसकर्मियों पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया जा चुका है और जल्द ही यदि इनकी हाज़िरी नहीं होती है तो सभी की संपत्ति की कुर्की के आदेश दे दिए जाएंगे।


जाने कौन हैं आरोपित पुलिसकर्मी -

1. इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह निवासी थाना मुसफिरखाना जपत अमेठी।

2. सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा निवासी थाना नरही जनपद बलिया।

3. सब इंस्पेक्टर विजय यादव निवासी थाना बक्सा जनपद जौनपुर।

4. सब इंस्पेक्टर निवासी थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्ज़ापुर।

5. हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर जनपद गाजीपुर।

6. कांस्टेबल प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर।

हाल ही में घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें साफ तौर पर दिख रहा था कि किस तरह होटल कृष्णा पैलेस से पुलिसकर्मी ज़मीन पर पड़े मनीष गुप्ता को उठाकर ले जा रहे थे।

इस मामले ने प्रदेश में इस क़दर तूल पकड़ा की समूचे देश में प्रदेश पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए और साथ ही विपक्षी दलों के नेता इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ सरकार को घेरती नज़र आ रही है।

पुलिस की 12 से अधिक टीमें कर रही हैं छापेमारी

वहीं फरार चल 6 पुलिसकर्मियों की तलाश में गोरखपुर और कानपुर की पुलिस लगी हुई है, पुलिस की 12 से ज़्यादा टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। STF को लगाए जाने के बाद भी फरार पुलिसवालों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही हैं।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story