×

Yogi Adityanath In Gorakhpur Today: राष्ट्रपति के दौरे से पहले सीएम की बैठक, तैयारियों का लेंगे जायजा

Yogi Adityanath In Gorakhpur Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भटहट के पिपरी में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। जहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद बालापार क्षेत्र में बने निजी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे।

Purnima Srivastava
Written By Purnima SrivastavaPublished By Pallavi Srivastava
Published on: 24 Aug 2021 11:59 AM IST
CM Yogi
X

CM योगी आदित्यनाथ (File Photo) pic(social media)

Yogi Adityanath In Gorakhpur Today: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर पुहंच रहे हैं। 28 अगस्त को प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे। वह हेलीपैड से उतर कर सीधे कार्यक्रम स्थल को जाएंगे। इसके बाद वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन पिपरी स्थित कार्यक्रम स्थल से पानी निकासी को लेकर युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन 28 अगस्त को गुरुगोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरक्षपीठ की देखरेख में संचालित होने वाले निजी विश्वविद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसे लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर बड़ा जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है। यहां 5000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

यह है कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 बजे सीधे भटहट के पिपरी में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। जहां तैयारियों का जायजा लेने के बाद बालापार क्षेत्र में बने निजी विश्वविद्यालय का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद योगी गोरखनाथ मंदिर पहुंचेंगे। जहां वह प्रशासन के अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने लिया जायजा pic(social media)

2 करोड़ से अधिक खर्च कर रहा पीडब्ल्यूडी

आगामी 28 अगस्त को आयुष विश्वविद्यालय को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर पीडब्ल्यूडी शिलान्यास स्थल पर तेजी के कार्य करा रहा है। इमरजेंसी वर्क के तहत विभाग की तरफ से रोज टेंडर निकाले जा रहे हैं। कई ऐसे काम का टेंडर निकाला जा रहा है, जो हकीकत में चालू हो चुके हैं। सोमवार को जर्मन हैंगर और शिलान्यास स्थल पर काम को लेकर करीब 65 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है। अभी तक 2 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर पीडब्ल्यूडी द्वारा निकाला जा चुका है।

पीडब्ल्यूडी की तरफ से हेलीपैड, पार्किंग स्थल से लेकर बैठने की व्यवस्था के लिए जर्मन हैंगर का टेंडर निकाला गया है। इसका टेंडर 25 अगस्त को खोला जाना है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर तीन हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है। सोमवार को जर्मन हैंगर, शिलान्यास स्थल पर इंटरलाकिंग, बैरेकेडिंग आदि के कार्य के लिए करीब 65 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है। इसके साथ ही मानीराम और पिपरी में दो स्थानों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की जा रही है। इन कार्यों पर करीब 30 लाख रुपये खर्च होंगे।

दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

पीडब्ल्यूडी आयुष विश्वविद्यालय के पास पार्किंग पर जहां 20 लाख रुपये खर्च करेगा वहीं मानीराम के पास एक पब्लिक स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था हो रही है। इस कार्य पर भी 2 लाख रुपये खर्च होंगे। पीडब्ल्यूडी द्वारा कार्यक्रम स्थल तक एप्रोच मार्ग का काम भी तेजी से किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन हेलीपैड का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। एप्रोच मार्ग और कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके में इंटरलाकिंग का काम हो रहा है। इस काम पर पीडब्ल्यूडी द्वारा 96 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं। तीन हेलीपैड कार्यक्रम स्थल के आसपास ही बन रहे हैं। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन केशव कुमार का कहना है कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के निर्देश बार-बार मिलते हैं। इमरजेंसी वर्क होने के चलते अल्पकालिक निविदा निकालनी पड़ती है। गाइडलाइन के मुताबिक ही टेंडर निकाले जा रहे हैं। राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है।



Pallavi Srivastava

Pallavi Srivastava

Next Story