TRENDING TAGS :
Yogi Adityanath Ka Kushinagar Daura: मुख्यमंत्री आज कुशीनगर में, परखेंगे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां
Yogi Adityanath Ka Kushinagar Daura: कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर जाएंगे।
Yogi Adityanath Ka Kushinagar Daura: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर में होंगे। वह 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) के प्रस्तावित लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर तैयारियों को परखेंगे। 20 अक्टूबर को पीएम नरेन्द्र मोदी कुशीनगर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट (kushinagar international airport opening date) का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपराह्न 3 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट, तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली और बरवा फार्म में रैली स्थल की तैयारियों का जाएजा लेंगे।
मुख्यमंत्री मंगलवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद जिले के सांसदों व विधायकों और क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद महापरिनिर्वाण स्थली और बरवा फार्म में तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।
अपने पिछले दौरे में भी सीएम योगी ने कुशीनगर व देवरिया के सांसदों, विधायकों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दौरे में मेडिकल कालेज की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री कुशीनगर स्थित महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर और रामाभार स्तूप का दर्शन व पूजन करेंगे। मुख्य समारोह एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाहरी प्रांगण में होगा। विशेष पंडाल में लगभग 500 अति विशिष्ट व विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था होगी। प्रधानमंत्री कृषि विभाग के सात एकड़ में फैले बरवा फार्म में जनसभा को संबोधित करेंगे।
कुशीनगर इंटरनेशन एयरपोर्ट कब चालू होगा (Kushinagar International Airport Kab Chalu Hoga)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। बुद्ध की धरती पर पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे समेत 125 सदस्यीय शिष्ट मंडल को लेकर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे। उद्घाटन समारोह में श्रीलंका, लाओस, म्यांमार, कंबोडिया, थाईलैंड, नेपाल, ताइवान, जापान, कोरिया, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया और मंगोलिया के राजदूत भी उपस्थित रहेंगे।
13 अक्टूबर को सीएम गोरखपुर को देंगे राजकीय महाविद्यालय का तोहफा
कुशीनगर का दौरा निपटा सीएम योगी आदित्यनाथ देर शाम गोरखपुर लौटेंगे। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रात्रि प्रवास करेंगे। बुधवार को महन्त अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय जंगल कौड़िया का लोकार्पण एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की कास्य प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम बुधवार को 12 बजे होगा जहां सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम को मुख्यमंत्री कालीबाड़ी मंदिर में पर्यटन विकास द्वारा पर्यटन विकास योजनान्तर्गत कराए गए विकास कार्यो का लोकार्पण जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद गोरखनाथ मंदिर आएंगे।