×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur: लोकसभा में गूंजी बदलापुर थाने की पुलिसिया करतूत, सांसद जौनपुर ने की कठोर कार्रवाई की मांग

Jaunpur News Today: थाना बदलापुर की पुलिस पर दलित बस्ती की छह महिलाओं सहित दो पुरुषों को बेरहमी से पिटने का आरोप है। इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं की गई है।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Shreya
Published on: 30 March 2022 9:20 PM IST
शाहजहांपुर पिटाई मामले में अब तक कुछ नहीं कर पाई यूपी पुलिस, आरोपी दबंग कानून की गिरफ्त से बाहर
X

यूपी पुलिस (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Jaunpur News Today: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के थाना बदलापुर पुलिस की दलित महिलाओं के ऊपर की गयी बर्बर पिटाई मामले की गूंज अब देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा में पहुंच गयी है। सवाल उठ रहा है कि अधिकारी दोषी पुलिसजनों के खिलाफ कार्रवाई कब करेंगे। उधर, दूसरी ओर थाना बदलापुर पुलिस की कारस्तानी अब देश और प्रदेश के सदन में गूंजने लगी।

यहां बता दें कि थाना बदलापुर क्षेत्र (Badlapur Thana Chetra) स्थित ग्राम देवरिया (Deoria Gram) में विगत 20 मार्च 22 की एक घटना को लेकर उपजे मामले में थाना बदलापुर की पुलिस (Badlapur Police) ने देवरिया गांव के दलित बस्ती की छह महिलाओं सहित दो पुरुषों कुल 08 को हिरासत में लेकर थाने गयी और रात्रि के समय ही सीसीटीवी कैमरा बन्द कर दलित महिलाओं को बड़ी बेरहमी के साथ पीटा। इतना मारा कि महिलाओं की स्किन काली पड़ गयी थी।

जौनपुर सांसद ने कही यह बात

घटना की जानकारी होने के पश्चात जनपद जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव खासे गम्भीर हुए और घटना की अपने स्तर से जांच कराने के बाद इस घटना को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि यूपी के राम राज टू की सरकार में छुट्टा जानवरों की तरह पुलिस भी छुट्टा हो गयी है। गांव के सामान्य लोगों सहित सम्भ्रान्त जनों को थाने पर ले जा कर बेइज्जत करती हुई उनके साथ बदसलूकी कर रही है लेकिन उनके खिलाफ एक्शन नहीं हो रहा है।

सांसद श्याम सिंह यादव ने जौनपुर जनपद के थाना बदलापुर स्थित ग्राम देवरिया के घटना के कहांनी का जिक्र करते हुए कहा कि बदलापुर की पुलिस ने दलित महिलाओं की थाने पर ले जाकर बुरी तरह से पिटाई की। हैवानियत की सारी हदें पार कर दिया है। यादव ने दलित महिलाओंं के साथ बदसलूकी करने और निर्वस्त्र कर पिटाई करते हुए उन्हें बेइज्जत करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

लोकसभाध्यक्ष ने गम्भीरता से लेते हुए विधिक कार्यवाई का आश्वासन दिया है। हलांकि पुलिस विभाग के अधिकारी अब तक दलित महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसजनों पर कार्रवाई नहीं की है। जो अधिकारियों को सवालों के कटघरे में खड़ा करता है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story