TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur: सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन यादव का बयान, युवा विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए उठें नौजवान, लिखे इन्कलाब

Jaunpur News : सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने शनिवार को महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और बसंत पंचमी के अवसर पर जनपद के युवा एवं छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित किया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 Feb 2022 12:53 PM IST
Samajwadi Party
X

समाजवादी पार्टी (photo :social media ) 

Jaunpur News: वर्तमान भाजपा सरकार (Bjp government) का लोकतांत्रिक ढांचे से कोई लगाव नहीं है और आम जनमानस के दुख दर्द से भी इन्हें कुछ लेना देना नहीं है। ये लोग सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते है। चुनावी सफलता के लिए जनता को कुचलने और देश को तबाह करने वाली नीतियों को अपनाने में भाजपा को कोई संकोच नहीं है।

उक्त बातें सपा के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने शनिवार को महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और बसंत पंचमी के अवसर पर जनपद के युवा एवं छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने प्रदेश में भर्तियों और छात्रसंघ चुनाव रोके जाने का जिक्र करते हुए कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी है। छात्रसंघ हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूती प्रदान करने का एक मजबूत स्तंभ है। सत्ता में बैठे लोग ऐसी संस्थाओं को अतिक्रमित कर लोकतंत्र को पंगु बनाने का सपना देख रहे है, जिसके खिलाफ छात्रों और युवाओं को एकजुट होकर जवाब देना होगा।

छात्रों के कंधे पर है देश का भविष्य

आज अगर ऐसे सत्तालोलुप मानसिकता को नहीं रोका गया, तो आने वाला समय वर्तमान पीढ़ी को माफ नहीं करेगा। यह बड़ी जिम्मेदारी युवा और छात्र आप के मजबूत कन्धों पर है। इतिहास गवाह है कि जब छात्र नौजवानों ने हुंकार भरी है। तब तब कोई भी अहंकारी सत्ता हो नेस्तनाबूत हो गई है।

उत्तर प्रदेश में युवाओं के नौकरियों में भर्तियों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान योगी सरकार "लाठी मार" और "लीक" सरकार है। लखनऊ में जब भी कोई संगठन अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाने के लिए पहुंचा उसके सदस्यों को लाठियों से लहूलुहान किया गया। पहली बार महिला शिक्षा मित्रों ने सरकार के दरवाजे पर बैठकर अपने सर के बाल का मुण्डन कराया, जिसे हमारी परम्परा भी अशुभ मानती है, लेकिन सिर्फ कहने को संत हमारे मुख्यमंत्री योगी ने उन महिला शिक्षामित्रों का उपहास उड़ाया इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है? अनुदेशकों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया।

इस सरकार को लाठी की सरकार कहता

10वीं पास युवाओं के साथ भी वही हुआ अशाबहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सभी लोगो को मांग के बदले लाठी मिली। इसीलिए मेरे जैसा आदमी इस सरकार को लाठी की सरकार कहता है। गरीब और सामान्य परिवार के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन मन में अनेको अरमान लेकर घर के अन्य खर्चो को काटकर करता है और जब परीक्षा केंद्र पर जाता है, तो सुनता है कि प्रश्नपत्र लीक हो गया। इसलिए प्रदेश के लोगों ने इस सरकार को "लीक सरकार" की संज्ञा दी दिया है।

प्रदेश के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रसंघों ने देश और प्रदेश का नेतृत्व करने वाले एक से बढ़कर एक जुझारू, कर्मठ और ईमानदार नेता दिया उन छात्रसंघों को खत्म करने की साजिश वर्तमान मुख्यमंत्री कर रहे है। वह जानते हैं कि छात्रसंघ से निकला छात्रनेता ईमानदार, लड़ाकू, कर्मठ एवं वाद बिहीन होता है। अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस उसमें होता है।

'अहंकारी सरकार के ललाट पर इन्कलाब लिख दो'

छात्रों नौजवानों आप से अपील है कि मौका बार -बार बार नहीं मिलता। इतिहास में नाम लिखवाने का, इस अहंकारी सरकार के ललाट पर इन्कलाब लिख दो और बता दो कि देश के वीर सपूतों की सहादत से प्राप्त यह आज़ादी और उस आज़ादी से मिले लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलने वाले लोगो को देश की युवा पीढ़ी कामयाब नही होने देगी।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story