TRENDING TAGS :
Jaunpur Crime News: नेवढ़ियां थाना क्षेत्र में नकली नोट का धंधा, रैकेट का भंडाफोड़
Jaunpur Crime News: नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जवन्सीपुर पार्क के पास जाली नोट के साथ नौ कारोबारी अपराधियों को एक साथ की गयी गिरफ्तारी से इस बात की पुष्टि हो गयी।
Jaunpur Crime News: जनपद के थाना नेवढ़ियां और स्वाट टीम की पुलिस (SWAT Team Police) द्वारा बीती रात लगभग 03 बजे भोर में नेवढ़िया थाना क्षेत्र (Newadiya thana) के जवन्सीपुर पार्क (Jaunpur Jawansipur Park) के पास जाली नोट (Jaunpur main jali not) के साथ नौ कारोबारी अपराधियों को एक साथ की गयी गिरफ्तारी से इस बात की पुष्टि हो गयी कि जिले में फेंक करेंसी ( जाली नोट) का कारोबार विगत काफी समय से चल रहा है।
पुलिस (Jaunpur police) का कहना है कि रात में गश्त कर रही पुलिस को जवन्सीपुर पार्क के पास नकली नोट के कारोबारियों के होने की खबर मिलने पर थाना प्रभारी नेवढ़िया कमलेश कुमार (Police station incharge Newadhiya Kamlesh Kumar) और स्वाट टीम प्रभारी आदेश त्यागी (SWAT team incharge Adesh Tyagi) ने पुलिस बल के साथ दबिश दी तो पार्क के पास मौजूद नकली नोट के करोबार में संलिप्त अपराधियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए कुल 09 नकली नोट के तश्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 74100 रूपये के नकली नोट बरामद किये। साथ ही एक रिवाल्वर एवं कारतूस आदि भी बरामद किये।
इस संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक सिटी (Additional Superintendent of Police City) ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने खुद स्वीकार किया कि नकली नोट को नेपाल से लाकर यहां पर विगत काफी समय से चलाया जा रहा था। इस आपराधिक खेल का मुख्य आरोपी नेपाल से नकली नोट लाने का काम करता था। वह पुलिस की पकड़ से दूर है। पकड़े गये लोग यहां पर नकली नोट चलाने का काम करते थे। इनको इस अपराधिक कार्य करने का 20 प्रतिशत कमीशन मिलता था। अब पुलिस के अधिकारी भी मान रहे हैं कि यह कारोबार बहुत दिनो से चल रहा था इसकी अब जांच की जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1- नौशाद उर्फ पप्पू अंसारी थाना नेवढ़िया, 2- मुलायम यादव थाना मीरगंज, 3-राम कृपाल यादव थाना पंवारा, 4- सत्यम तिवारी थाना मछलीशहर, 5- सुबाष पान्डेय थाना मुंगराबादशाहपुर ,6- जितेन्द्र कुमार सिंह उर्फ शनी थाना सिकरारा, 7- पिन्टू शर्मा उर्फ रिंकू थाना मड़ियाहूँ 8- राम विलास सरोज थाना नेवढ़िया, 9- आशीष शर्मा थाना सुजानगंज के रूप में करते हुए सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021