TRENDING TAGS :
Jaunpur News: वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करें मतदाता, बोले- डीईओ मनीष कुमार वर्मा
Jaunpur News: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
Jaunpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (district election officer Manish Kumar Verma) ने कहा है कि एक जनवरी 2022 को जो व्यक्ति 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (matdata punarikshan karyakram) में मतदाता सूची में हुई गलती को सही किया जायेगा और अधिक से अधिक नये मतदाता सम्मिलित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जेन्डर रेशियो ठीक कराने के लिए महिलाओं को मतदाता बनने पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने सभी से सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि एनवीएसपी पोर्टल (NVSP Portal) एवं वोटर हेल्पलाइन एप (voter helpline app) डाउनलोड कर मतदाता बनने के लिए फार्म-6 भरकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस एप के माध्यम से निर्वाचन से सम्बन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को जिला निर्वाचन अधिकारी (district election officer) के द्वारा फार्म-6 वितरित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, मेंहदी, निबन्ध व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मतदाता बनने व मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया।
इससे पूर्व निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मो. हसन इन्टर कालेज में मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी ((district election officer)) मनीष कुमार वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं गुब्बारा छोड़कर किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ((district election officer)) ने कालेज में बनें मतदाता हेल्प डेस्क का शुभारंभ भी किया। हेल्प डेस्क कक्ष में कैम्पस अम्बेसडर से जानकारी ली कि उनके द्वारा लोगों को मतदाता बनने के लिए किस प्रकार जागरूक किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने वोटर हेल्प लाइन एप भी डाउनलोड कराया।
स्वागत प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने किया तथा आभार प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान ने किया। संचालन अजय विक्रम सिंह ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, अपर पुलिस अधीक्षक डा संजय कुमार, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रमेश चंद्र यादव, प्रभारी जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी, खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव, डा कमर अब्बास, सै सलाउद्दीन, सुशील सिंह, मोहम्मद अब्बास खान, अनवर अलवी, डा शाहिद अलीम, मोहम्मद जैस, धर्मेंद्र यादव, आदि उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021