×

Jaunpur News: गिरीश चन्द्र यादव बोले, सरदार पटेल जी ने हमेशा भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया

Jaunpur News: जयंती पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल

Kapil Dev Maurya
Published on: 31 Oct 2021 1:17 PM GMT
Sardar Vallabh Bhai Patel jayanti
X

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर किया याद (फोटो-न्यूजट्रैक)

Jaunpur News: विकास भवन परिसर (vikas bhawan parisar) में भाजपा ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती (Sardar Vallabh Bhai Patel jayanti) पर उनके विचारों को याद कर श्रद्धांजलि दी। राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव (Girish Chandra Yadav) ने पटेल के विचारों को याद करते हुये सरदार पटेल (Sardar Patel) के देश को किये गये योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने भारत को हमेशा एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल (Sardar Patel) ने भारत को सही मायने में एक राष्ट्र के रूप में धरातल पर उतारा, सरदार पटेल के विचारों को प्रधानमंत्री मोदी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के रूप में आगे बढ़ाने का काम करते हुए देश को हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में लाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं।

जिला महामंत्री अमित श्रीवास्तव ने सरदार पटेल को ग़रीबों और पिछड़ों का मसीहा बताया । उन्होंने कहा कि सरदार पटेल (Sardar Patel) पीड़ित और शोषितों की आवाज थे । उन्होंने उस तबके की समस्या को उठाकर हमेशा उसका निस्तारण किया या कराया। जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel jayanti) के प्रयासों के फलस्वरूप ही आज हमारा देश गणतंत्र बना है। अनेक धर्म एवं भाषाओं के होते हुए भी हमारे देश में एकता कायम है। सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel jayanti) ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया है।


इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, प्रमोद यादव, सरस गौंड, अनिल गुप्ता, रागिनी सिंह, रोहन सिंह, इन्द्रसेन सिंह, राजेश गुप्ता, विकास पंडा, मनीष सोनकर, पतंजलि पांडेय, पंकज श्रीवास्तव, अवनीश यादव, राखी सिंह, सरिता तिवारी, अभिषेक श्रीवास्तव, विपिन सिंह सुड्डू, यसवंत साहू, अजय सेठ, विकास श्रीवास्तव, आयुष अस्थाना आदि उपस्थित रहें।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story