एडुस्टफ संगोष्ठी स्फुरणः बच्चों के मन, व्यवहार में मौलिक कर्तव्य की शिक्षा डालें

Jaunpur News: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों के नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से ये संगोष्ठी हुई।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Monika
Published on: 10 Nov 2021 1:02 PM GMT
Deputy DM Sadar Himanshu
X

उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल  (photo : social media )

Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग जौनपुर (Basic Education Department Jaunpur) एवं एडुस्टफ यूपी के तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय संगोष्ठी 'स्फुरण' के समापन समारोह (safuran samapan samaroh) में बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल (Deputy DM Sadar Himanshu Nagpal) ने कहा कि शिक्षकगण बच्चों को शिक्षा (baccho ko shiksha) देने के साथ साथ उनके मानसिक विकास करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ायें। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही देश के विकास के लिए अपने बच्चों को मौलिक कर्तव्य ज़रुर बतायें, उनके मन व व्यवहार में मौलिक कर्तव्य की शिक्षा डालें तो शैक्षिक जगत में सबसे बड़ा योगदान होगा। इस तरह की संगोष्ठी होनी चाहिए जो बेसिक शिक्षा के विकास में सही साबित होगी।

उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल (फोटो : सोशल मीडिया )

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों के नवाचारी प्रयास एवं बच्चों में नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से ये संगोष्ठी हुई। यहां प्रदेश के अधिकांश जनपदों के माडल शिक्षकों द्वारा जो नवाचार प्रस्तुत किया गया। उससे अन्य शिक्षकों को भी एक- दूसरे से कुछ सीखने का अवसर मिला, निःसंदेह इससे अन्य शिक्षक भी प्रेरणा लेंगे और बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने में सफलता मिलेगी।

इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाले माडल शिक्षकों को अतिथियों ने अंग वस्त्र पहना कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया। विभिन्न जनपदों से आये शिक्षकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए सभी को मोह लिया।

'स्फुरण' समापन समारोह (फोटो : सोशल मीडिया )

एडुस्टफ संयोजक प्रीति श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया

संगोष्ठी की ख़ास बात रही कि मिशन शक्ति की बेसिक शिक्षा से चारों एवार्डी व प्रदेश के विभिन्न जनपदों के नेशनल व स्टेट एवार्डी शिक्षक सहित एडुलीडर, मिशन शिक्षण संवाद, शान्ति फाउण्डेशन, सुपर नोवा आदि ग्रुपों सहित उत्कृष्ट शिक्षकों ने सहभागिता की।

एडुस्टफ संयोजक प्रीति श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सुरेश पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी अविनाश सिंह, जय कुमार, सत्य प्रकाश सिंह, राजीव कुमार यादव, पंकज यादव, प्रिया पाण्डेय, सहित सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, राजीव सिंह, सै मो मुस्तफा, सविता सिंह, रेनू जायसवाल सहित लगभग सभी जनपदों के नवाचारी शिक्षक उपस्थित रहे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story