×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur News: राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर डीएम ने किया सचेत, 05 जनवरी, 22 को होगा अन्तिम प्रकाशन

Jaunpur News in Hindi: जौनपुर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक करके बताया कि निर्वाचन नामावलिओं का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवंबर से 30 नवंबर, 2021 तक है।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Deepak Kumar
Published on: 30 Nov 2021 7:14 PM IST
Jaunpur News in Hindi District Magistrate Manish Kumar Verma alerted after meeting with political parties
X

राजनीतिक दलों के साथ बैठक करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा। 

Jaunpur News in Hindi: जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ बैठक करके बताया कि निर्वाचन नामावलिओं का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी 2022 को किया जाएगा। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 01 नवंबर से 30 नवंबर, 2021 तक है। दावों और आपत्तियों के निस्तारण की तिथि 20 दिसंबर, 2021 है।

बीएलए की सूची मात्र बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) द्वारा 08 विधानसभा की प्राप्त कराई गई है । शेष सभी दलों से अपेक्षा की है कि बीएलए की सूची (BLA List) प्राप्त करा दे। 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने, जेंडर रेसियो निर्धारित मानक के अनुरूप किए जाने हेतु, छूटे हुए महिलाओं के नाम सम्मिलित किए जाने की प्रगति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ मतदाता सूची में सम्मिलित मृतक, डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम, विलोपित किए जाने के लिए बीएलए के माध्यम से चिन्हीकरण कराकर एवं फार्म 07 पर आवेदन प्रस्तुत करने में सहयोग की अपेक्षा की गई।


उन्होंने बताया कि 80 प्लस मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलट (postal ballot) से मतदान कराए जाने की सुविधा प्रदान किया जाना है। अवशेष बचे मतदाताओं के नाम सम्मिलित करने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) किए जाने हेतु जन सामान्य को प्रेरित किए जाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की।

पुनरीक्षण अवधि का मात्र 01 दिन अवशेष है सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि (छुटे )हुए मतदाताओं को नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-06 एवं मृतक डबल, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम विलोपित किए जाने हेतु फार्म -7 के साथ-साथ यदि किसी प्रविष्टि में अशुद्धि हो तो शुद्ध कराने हेतु फार्म - 08 पर भरवाकर संबंधित ईआरओ से प्राप्त कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश द्वारा बताया गया कि वर्षा के कारण जर्जर ध्वस्त या जर्जर मतदेय स्थलों को आयोग के निर्देशानुसार अन्य भवन में स्थानांतरित कर प्रस्ताव भेजा जाना है।

366 जौनपुर से मात्र जूनियर हाई स्कूल पुरानी बाजार (Junior High School Old Bazaar) तथा प्राथमिक विद्यालय पुरानी बाजार (primary school old market) में कुल 10 मतदेय स्थल आयोग द्वारा अनुमोदित है। परंतु उक्त भवन में 10 कक्ष उपलब्ध ना होने की दशा में उसी क्षेत्र के अंतर्गत मदरसा इमामिया नसीरिया निस्वा बाजारभुवा (Madrasa Imamiya Nasiriya Niswa Bazarbhuwa) में 04 बूथ स्थानांतरित किए जाने संबंधी प्रस्ताव संबंधित ईआरओ द्वारा प्राप्त कराए गए हैं, जो आयोग को भेजा जाना है, आयोग द्वारा अनुमोदन किए जाने के पश्चात आपको अवगत करा दिया जाएगा।

इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश (Sub-District Election Officer Ramprakash), उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार (Deputy District Magistrate Pradeep Kumar), प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी (In-charge Assistant Election Officer Brijesh Chaturvedi) सहित राजनैतिक दल के सदस्य उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story