TRENDING TAGS :
Jaunpur News: राजनीतिक दलों के बीच वर्चुअल प्रचार की छिड़ेगी जंग, फेसबुक, टिवटर व व्हाट्सएप आदि को बनाया जाएगा हथियार
Jaunpur News: कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में यह डिजिटल चुनाव होगा। इंटरनेट मीडिया फेसबुक, टिवटर व व्हाट्सएप आदि को भी हथियार बनाया जाएगा।
Jaunpur News: इस बार विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में काफी बदलाव नजर आएगा। कोरोना महामारी के कारण चुनाव आयोग ने रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में यह डिजिटल चुनाव होगा। राजनीतिक दलों के बीच वर्चुअल प्रचार की जंग छिड़ेगी। सभी दल वर्चुअल के साथ डोर-टू-डोर प्रचार पर जोर देंगे। इंटरनेट मीडिया फेसबुक, टिवटर व व्हाट्सएप आदि को भी हथियार बनाया जाएगा।
अब पहले के सापेक्ष चुनाव ज्यादा प्रजातांत्रिक हुआ है, लेकिन घरों में विचार अब भी आजादी के लिए छटपटा रहे हैं। परिवार के मुखिया अपने विचार सदस्यों पर थोपने में आज भी सफल हो रहे हैं। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के सख्त नियम और उनके अनुपालन में सख्ती से चुनाव-दर-चुनाव प्रजातांत्रिक अक्स बढ़ती जा रही है। यह स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है।
कोरोना महामारी के कारण पार्टी के अधिकांश कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से होते रहे हैं: भाजपा
भाजपा के जय प्रकाश सिंह (BJP Leader Jai Prakash Singh) ने कहा कि विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण पार्टी के अधिकांश कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से होते रहे हैं। अब यह व्यवस्था व्यवहारिक हो चुकी है। बूथ स्तर पर समिति व पन्ना प्रमुखों के माध्यम से डोर-टू-डोर प्रचार भी किया जाएगा।
संचार क्रांति का पार्टी सही तरीके से इस्तेमाल करना जानती है: कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद (Congress state general secretary Dharmendra Nishad) ने कहा कि संचार क्रांति का पार्टी सही तरीके से इस्तेमाल करना जानती है। न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत व बूथ स्तर के पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है। इंटरनेट मीडिया के साथ कोविड गाइडलाइन के अनुसार क्षेत्र में प्रचार किया जाएगा।
चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए प्रचार की व्यवस्था बनाई जा रही है: सपा
सपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव (SP District President Lal Bahadur Yadav) ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते हुए प्रचार की व्यवस्था बनाई जा रही है। पदाधिकारियों के साथ बैठक कर वर्चुअल के अलावा डोर टू डोर जनसंपर्क की रणनीति तैयार की जाएगी। सोशल साइट्स का भी सहारा लिया जाएगा।
चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा: बसपा
बसपा के जिला सचिव डा जेपी सिंह (BSP District Secretary Dr JP Singh) ने कहा कि पार्टी नेतृत्व का निर्देश प्राप्त हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं व इंटरनेट मीडिया के सहारे मतदाताओं के घरों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी। इसकी तैयारी कर ली गई है।
जिला प्रशासन भी सोशल मीडिया सहित इन्टनेट की व्यवस्था पर खासा जोर दिया है। अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) ने ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया बताया था। साथ ही वर्चुअल मीटिंग अथवा अन्य व्यवस्थाओं की बात किया है। इस तरह राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार से लेकर सरकारी चुनावी प्रक्रियाओं तक सब कुछ डिजिटल व्यवस्था के तहत होगा। इसलिए लिए इस चुनाव को डिजिटल कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण कोरोना संक्रमण है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।