TRENDING TAGS :
Jaunpur News: बोले डीएम मनीष कुमार वर्मा, कोरोना में पति, पिता, भाई खोने वाली महिलाओं को मिलेगा रोजगार
Jaunpur News : डीएम ने कहा 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं जिन्होंने परिवार की आजीविका चलाने वाले सदस्य को 01 मार्च 2020 के बाद कोरोना वायरस दौरान खोया है उन्हें रोजगार प्रदान किया जाएगा।
Jaunpur News : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Jaunpur DM Manish Kumar Verma) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी (corona pandemic) यानी एक मार्च 2020 के बाद जिसने अपने पिता, पति, बेटे व संरक्षक को खोया है ऐसी प्रभावित महिलाओं को जीवन यापन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों में रोजगार के नवीन अवसर प्रदान किये जाएंगे।
डीएम ने कहा 18 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं जिन्होंने अपने माता, पिता, पति, पुत्र, पुत्री संरक्षण के रूप में परिवार की आजीविका चलाने वाले सदस्य को 01 मार्च 2020 के बाद कोरोना वायरस (corona virus) दौरान खोया है उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से पात्रता के अनुसार प्राथमिकता से रोजगार प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना, स्वरोजगार योजना अन्य विभागीय योजनाओं में उपरोक्त महिलाओं को पात्रता के अनुसार प्राथमिकता प्रदान करना। महिला कल्याण विभाग- पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला की पुत्री की शादी अनुदान योजना, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पुनर्विवाह हेतु दंपत्ति पुरस्कार योजना, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग- आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका एवं अन्य विभागीय योजनाओं के संचालन में उपरोक्त महिलाओं को पात्रता के अनुसार प्राथमिकता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण - आशा, संगिनी, आशा वर्कर के रूप में नियुक्ति दी जाएगी।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (national health mission) एवं अन्य विभागीय योजनाओं के अंतर्गत नियुक्तियों में प्रभावित महिलाओं को पात्रता के अनुसार प्राथमिकता, ग्राम विकास विभाग मनरेगा योजना, राज्य आजीविका मिशन योजना आवास योजना, पंचायती राज विभाग- राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना, पंचायत उद्योग योजना, उपरोक्त विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को लाभान्वित किया जाए। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एसीएमओ, प्रधान सहायक, समाज कल्याण, बाल संरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021