×

Jaunpur News: एन.एस.एस.के कार्यक्रम अधिकारी, स्वयंसेवक हुए सम्मानित कुलपति प्रो.निर्मला एस. मौर्य ने दी बधाई

Jaunpur News: राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ (UNICEF) के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय में मुस्कुराएगा इंडिया मीट 2021 कार्यक्रम (India Meet 2021 program) का आयोजन किया गया।

Kapil Dev Maurya
Published on: 19 Dec 2021 9:10 PM IST
Jaunpur News: NSSK Program Officer, Volunteer Honored Vice Chancellor Prof. Nirmala S. Maurya congratulates
X

 लखनऊ: इंडिया मीट 2021 कार्यक्रम

Jaunpur News: राष्ट्रीय सेवा योजना (National service Scheme), उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ (UNICEF) के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में मुस्कुराएगा इंडिया मीट 2021 कार्यक्रम (India Meet 2021 program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 10 सितंबर, 2021 से 10 अक्टूबर, 2021 के बीच मानसिक स्वास्थ्य माह (mental health month) हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए 21 मेंटल हेल्थ काउंसलर, 25 स्वयंसेवियो एवं 10 संस्थाओं को पुरस्कृत किया गया।

इसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 03 कार्यक्रम अधिकारी /मेन्टल हेल्थ काउंसलर जिसमें राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर के डॉ.संतोष कुमार पाण्डेय, कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर के डॉ.श्रीनिवास तिवारी एवं डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पी.जी. कालेज, जौनपुर के डॉ. अवधेश कुमार मौर्य एवं 05 स्वयंसेवकों जिसमें राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बृजमोहन गुप्ता,आफताब और कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर के सत्यम,अवंतिका एवं वर्षा सिंह को मुस्कुराएगा इंडिया के यंग एम्बेसडर पुरस्कार से तथा 02 संस्थाओं, राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर एवं कुटीर पीजी कॉलेज चक्के, जौनपुर को भी उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने प्रदेश में पुनः गौरव हासिल किया-डॉ अजय कुमार सिंह

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने सम्मानित सभी कार्यक्रम अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं संस्थाओं को बधाई दिया और कहा कि कोविड काल में आप सभी ने कोरोना से भयभीत लोगों की काउंसलिंग करके मानवता की महत्वपूर्ण सेवा किया है जिससे पूरा विश्वविद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है।


कुलसचिव महेंद्र कुमार, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव एवं नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने सम्मानित टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धियों द्वारा पूर्वांचल विश्वविद्यालय को प्रदेश में पुनः गौरव हासिल करने का अवसर प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में में मौजूद रहे

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.अशोक कुमार श्रोती, उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य संपर्क अधिकारी एवं मुस्कुराएगा इंडिया के संयोजक डॉ. अंशुमाली शर्मा, मुस्कुराएगा इंडिया के सह संयोजक डॉ. प्रकाश चौधरी, यूनिसेफ से श्री शैली , पी. एच. एफ. आई., नई दिल्ली के डॉ. समरेश गुप्ता, डॉ. नीलम वहरे, डॉ. माननी श्रीवास्तव, डॉ. शालिनी सोनी एवं उत्तर प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयो एवं महाविद्यालयों से आए हुए विजेता एम.आई. काउंसलर एवं स्वयंसेवक शामिल हुए।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story