TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सपा हमेशा देश द्रोहियों आतंकवादियों की सरपरस्त रही, BJP के मनीष शुक्ला का बयान
Jaunpur News: सपा मुखिया अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के चलते विपक्षी दलों के नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गये है।
Jaunpur News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला (Bharatiya Janata Party State Spokesperson Manish Shukla) ने कहा है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) देशद्रोहियों और देश तोड़ने वालों के साथ खड़े हैं। भारत को अखंडता के सूत्र में बांधने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhai Patel) से देश को तोड़ने वाले जिन्ना की तुलना देश व राष्ट्रीयता का अपमान है। यह बताता है कि सपा और उसके मुखिया देश द्रोहियों के साथ खड़े हैं।
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला आज गुरुवार को जौनपुर जिले के बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सलामतपुर, ढेमा, तुलापुर, लेदुका गौरा व बदलापुर बाजार में पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सपा हमेशा से ही आंतकियों और देशद्रोहियों की सरपरस्त रही है। सपा मुखिया ने सत्ता में रहते हुए देश को असुरक्षित करने की साजिश करने वाले आंतकियों के मुकदमे वापस लेने का प्रयास किया था। जिस आजम खां ने भारत माता के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया था वह सपा की आंखों के तारे हैं और सरकार में उन्हें हमेशा अहम पदों पर बनाए रखा गया था।
देश पर बलिदान होने वाले हर सेनानी, हर सैनिक और हर राष्ट्रभक्त का अपमान- मनीष शुक्ला
प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि जिन्ना का समर्थन इस देश की एकता के लिए बलिदान होने वाले हर सेनानी, हर सैनिक और हर राष्ट्रभक्त का अपमान है। सपा व कुछ विपक्षी दलों को तुष्टिकरण की राजनीति के लिए देश व प्रदेश की सुरक्षा व गरिमा के साथ भी खिलवाड़ करने से गुरेज नहीं है, लेकिन विपक्ष को यह नहीं भूलना नहीं चाहिए कि देश में मोदी जी व प्रदेश में योगी जी की अगुवाई में भाजपा सरकार है। इसमें देश तोड़ने की सोच रखने वाले, देशद्रोहियों, आंतकियों और उनके आकाओं के मंसूबे कुचल कर रख दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं विपक्षी नेताओं में मोहम्मद अली जिन्ना के स्तुतिगान की होड़ लग गयी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता लगातार जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी एवं लौह पुरूष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल से करके देश और हमारे असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान करने से बाज नहीं आ रहे है। उन्होंने कहा कि इस तरह की तुलना सिर्फ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के पिछड़ा वर्ग, जो सरदार पटेल को अपना आदर्श मानते हैं और प्रेरणा लेते है, का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पिछड़ा वर्ग इस अपमान को भूल नहीं सकता और समाजवादी पार्टी को सबक सिखाने के लिए आतुर है।
विपक्षी दलों के नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गये है-मनीष शुक्ला
तुष्टीकरण की राजनीति के चलते विपक्षी दलों के नेता मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गये है। उन्होंने कहा कि अभी तक सपा मुखिया अखिलेश यादव जिन्ना की तुलना भारत को एकता एवं अखंडता के सूत्र में बांधने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से कर रहे थे अब उनके नेता जिन्ना को स्वतंत्रता संग्राम के अग्रिम पंक्ति के नेता बता रहे है। ऐसा करते हुए वे भूल जाते है कि पहले जिन्ना ने धर्म के आधार पर दल का गठन किया और अन्तोगत्वा देश का विभाजन तक करा डाला। उन्होंने कहा कि अखिलेश और उनके नेताओं को विभाजन की पीड़ा का भले ही एहसास न हो लेकिन देशवासी अभी तक उस दंश को भूलें नहीं है।
दरसल, जिन्ना के नाम की माला जपने वालों का इतिहास हमेशा से समाज को जाति, धर्म और मत के आधार पर बांटने का रहा है। यह कभी नहीं चाहते कि प्रदेश में सामाजिक सदभाव और भाईचारा हो। उन्होंने कहा कि एक बार फिर विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत ये प्रदेश में सामाजिक सौहार्द को खराब करने की साजिश रच रहे है, लेकिन वे भूल जाते है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ प्रदेश की जनता ऐसी किसी भी कुचेष्ठा को सफल नहीं होने देगी। भाजपा का संकल्प सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास है और पार्टी इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021