TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jaunpur News: सपा नेता ओम प्रकाश दूबे बाबा बोले, ब्रम्हादेश समागम के जरिए 2 जनवरी को बदलापुर में होगा राजनैतिक मंथन

Jaunpur News: आज जनपद मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे ने कहा कि आज प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मण अहम हो गया है लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद ब्राह्मण समाज की उपेक्षाएं लगभग सभी राजनीतिक दल करते है यह बहुत ही चिन्ता जनक स्थिति है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 30 Dec 2021 4:12 PM IST
Jaunpur News In Hindi
X

मीडिया से बात करते पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे। 

Jaunpur News: विधान सभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) को दृष्टिगत रखते हुए अब जाति जोड़ों की राजनीति काफी तेज हो गई है। जनपद जौनपुर में सपा नेता एवं पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे (Former MLA Om Prakash Dubey) उर्फ बाबा भी ब्राह्मण पटाओ अभियान में तेजी से कूद पड़े है। बाबा दूबे (Former MLA Om Prakash Dubey) 02 जनवरी 22 को जनपद मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर स्थित बदलापुर विधानसभा क्षेत्र (Badlapur Assembly Constituency) स्थित ग्राम कड़ेरेपुर में ब्रम्हादेश समागम के नाम पर बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज को इकठ्ठा करने जा रहे है। दूबे का दावा है कि इस कार्यक्रम में 2 लाख से अधिक की संख्या में ब्राह्मण समाज (brahmin samaj) के लोग जुटेंगे और विधानसभा के चुनाव को लेकर मंथन करेंगे।

आज जनपद मुख्यालय पर मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा के पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे (Former MLA Om Prakash Dubey) ने कहा कि आज प्रदेश की राजनीति में ब्राह्मण अहम हो गया है लेकिन सत्ता में काबिज होने के बाद ब्राह्मण समाज (brahmin samaj) की उपेक्षाएं लगभग सभी राजनीतिक दल करते है यह बहुत ही चिन्ता जनक स्थिति है। यूपी की राजनीति में अब यह नजर आने लगा है कि जिस भी दल के साथ ब्राह्मण समाज (brahmin samaj) की रूझान होगी। वह उस दल के हाथ में सत्ता की चाभी होना तय माना जा रहा है। ब्राह्मण समाज (brahmin samaj) उसी के साथ जाएगा जो समाज के कुछ शर्तो को स्वीकार करेगा। अब ब्राह्मण समाज (brahmin samaj) अपना रिमोट अपने हाथ में रखना चाहता है किसी और को नहीं दिया जाना चाहिए।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ओम श्री लोकहित मनोमंथन का किया आयोजन

उन्होंने बताया कि गत 16 दिसम्बर 21 को वाराणसी स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) में ओम श्री लोकहित मनोमंथन का आयोजन किया गया था, जिसमें तय हुआ कि अब जनपद जौनपुर में एक ब्रम्हादेश समागम किया जाए जहां ब्राह्मण समाज (brahmin samaj) की उपस्थिति में राजनैतिक दशा और दिशा को तय किया जाएगा। इस कार्यक्रम का सारथी अरूण कुमार दूबे को चुना गया है। इस कार्यक्रम में बाबा मित्र परिषद सहित तमाम संगठनो के लोंगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

भाजपा पर साधा निशाना

पूर्व विधायक ओम प्रकाश दूबे (Former MLA Om Prakash Dubey) ने कहा कि यूपी के अन्दर ब्राह्मण समाज का लगभग 15 प्रतिशत वोट बैंक है और राजनैतिक दल के लोग उपेक्षा करते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होने पायेगा। इसी क्रम में बाबा दूबे ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि वर्तमान सरकार ने बीते दिनो में ब्राह्मण समाज के उपर जो जुल्म ढहाया है ब्राह्मण समाज उसे कभी भी भूल नहीं सकेगा। सरकार के मुखिया द्वारा जान बूझ कर ब्राह्मणो के उत्पीड़नात्मक कार्यवाई करायी है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सर्वथा लोकहित को स्वहित मानने के मूल सिद्धांत का अनुसरण करते हुए गौरवशाली भविष्य के प्राप्ति पथ पर सर्व समाज को लेकर आगे बढ़ा है लेकिन आज इस समाज का उत्पीड़न और उपेक्षा दोनो हो रही है। समय आ गया है जो हमारी शर्तो को स्वीकार करे हम उसका साथ देंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story