×

शिक्षकों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया पीयू का गौरव: प्रो. निर्मला एस. मौर्य

Jaunpur News: शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर तीनों शिक्षकों को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य ने सम्मानित किया ।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Monika
Published on: 18 Nov 2021 11:03 AM GMT
Professor Nirmala S. Maurya
X

प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य (photo : सोशल मीडिया )

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय (Veer Bahadur Singh Purvanchal University) के तीन शिक्षकों ने विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची (world top scientists list) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर तीनों शिक्षकों को कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस.मौर्य (Professor Nirmala S. Maurya) ने सम्मानित किया और कहा कि हमारे यहां के शिक्षक ऊर्जावान है, बस इन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है। इन वैज्ञानिकों की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह जो पुष्पगुच्छ आपको मिला है यह भी संदेश देता है कि इसकी खुशबू अन्य शिक्षकों तक भी पहुंचे।कुलपति प्रो. मौर्य ने तीनों वैज्ञानिकों को अंगवस्त्रम भेंट किया।

बताते चलें कि स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए और एलसेवियर बी वी द्वारा जारी विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिको की सूची में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के तीन शिक्षकों जिसमें विज्ञान संकाय की पूर्व संकायाध्यक्ष, बायोटेक्नोलॉजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष और शिक्षक श्री पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वंदना राय, बायोटेक्नोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कुमार और केमिस्ट्री विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश यादव ने जगह बनाई है।

इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे शिक्षक अपने ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक दिशा में कर रहे हैं जिसका परिणाम है कि हमारे शिक्षकों को विश्वस्तरीय सम्मान मिला। परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने कहा कि वैज्ञानिकों के सम्मान से हम सबका और विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा है।

वैज्ञानिकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया

इसके पूर्व अधीक्षक डा.पीके कौशिक ने वैज्ञानिकों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन प्रो. मानस पांडेय ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर आलोक वर्मा ने किया।

इस अवसर पर प्रोफ़ेसर बीवी तिवारी, प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर राम नारायण, प्रोफेसर एके श्रीवास्तव, प्रोफेसर राजेश शर्मा, प्रोफेसर देवराज सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार डॉक्टर समर बहादुर सिंह डॉ विजय प्रताप सिंह डॉक्टर संदीप सिंह डॉ मनीष जायसवाल डॉ प्रमोद कुमार यादव, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर डॉ अमरेंद्र सिंह डॉक्टर धर्मेश गिरधर मिश्र, डॉक्टर संजीव गंगवार डॉ नूपुर तिवारी आदि उपस्थित थे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story