TRENDING TAGS :
Jaunpur News: मौसम का मिजाज बदलते ही वर्षा-ओलावृष्टि, आम आदमी के जीवन से लेकर फसल पर पड़ा बुरा असर
Jaunpur News: मौसम में आये बदलाव के बाद जनपद मुख्यालय के उत्तरी क्षेत्र करंजा कला ब्लॉक के कोइरीडीहा, जपटापुर, समदहा, पोटरिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा के साथ भारी ओलावृष्टि हुई है। इसके कारण किसानों की खड़ी फसल को भारी क्षति पहुंची है।
Jaunpur News: मौसम में आये बदलाव के बाद जनपद मुख्यालय के उत्तरी क्षेत्र करंजा कला ब्लॉक (Karanja kla Block) के कुछ इलाकों में बरसात के साथ भारी ओलवृष्टि से किसानों को जहां भारी क्षति की खबर है वहीं पर इस वर्षा और ओलावृष्टि से तापमान मान में भारी गिरावट की संभावना जताई जा रही है और गलन के साथ ठंड बढ़ने से जीव जन्तु सभी की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मिली खबर के अनुसार आज दिन में करंजा कला विकास खण्ड (Karanja kla development block) के कोइरीडीहा, जपटापुर, समदहा, पोटरिया आदि ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षात के साथ भारी ओलावृष्टि हुई है। तो रात्रि के समय लगभग 08 बजे के आसपास जनपद मुख्यालय पर बरसात के साथ ओलावृष्टि ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वर्षात के साथ ही गलन बढ़ने लगी और तापमान का पारा नीचे भागने लगा है।
किसानों की फसलों को पहुंची क्षति
खबर है कि दिन में हुई भारी वर्षा और ओलावृष्टि दोनों को साथ-साथ होने से किसानों की खड़ी फसल को भारी क्षति पहुंची है, जिसमें सरसों की फसल आलू, चना, मटर, अरहर, प्याज और साथ ही साथ गेहूं की फसल पर नुकसान पहुंचेगी, जिसको लेकर किसानों में चिंता बढ़ गई की खड़ी फसल बढ़ कर कटने को तैयार हो रही है।
बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट
मौसम विज्ञानी डाॅ सुरेश कुमार (Meteorologist Dr Suresh Kumar) के अनुसार बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आना तय है यह मनुष्य से लेकर पशु-पक्षियों की मुश्किलें बढ़ जायेगी, इसका कुप्रभाव जन जीवन पर बुरा पड़ सकता है। किसान आमजन को चिंता बढ़ी कि फसल कटी नहीं ओलावृष्टि पढ़ने से बर्बाद हो गई एक साल तक का जीवन यापन कैसे किया जा सकेगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।