×

Jaunpur News: विकास और सुशासन के चलते लोग भाजपा परिवार से जुड़ रहे हैं- महेश चंद्र श्रीवास्तव

jaunpur News: भारतीय जनता पार्टी सदस्यात ग्रहण को लेकर 4 करोड़ लोगों को सदस्यता ग्रहण (Membership) कराने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा आगे भी जिले में कई जगहों पर यह अभियान चलाया जाएगा । हम पुनः एक बार 350 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे।

Kapil Dev Maurya
Published on: 7 Nov 2021 9:30 PM IST
jaunpur News: People are joining BJP family due to development and good governance- Mahesh Chandra Srivastava
X

जौनपुर: भाजपा की सदस्यता ग्रहण अभियान

Jaunpur News: "पार्टी 4 करोड़ लोगों को सदस्यता ग्रहण (Membership) कराने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है। उन सब की जिम्मेदारी हम सभी कार्यकर्ताओं के ऊपर है। अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण (Join BJP) करा कर पुनः 2022 में योगी जी (CM Yogi) के नेतृत्व में सरकार बनाना है। इस कार्य को पूरा करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता संकल्पित हैं।" ये बातें क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी प्रांत महेश चंद श्रीवास्तव (Mahesh Chand Srivastava) ने आज यहाँ महा सदस्यता अभियान के दौरान कही। उन्होंने योगी सरकार( Yogi Government) की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सुशासन और विकास की गति को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग भाजपा परिवार से जुड़ रहें है। आज लगभग 1800 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Praty) द्वारा नगर मंडल उत्तरी खोवा मंडी चहारसू चौराहा (Chaharsu Chauraha) के पास महा सदस्यता अभियान चलाया गया। पार्टी के आदर्श श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।


हम पुनः एक बार 350 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे-गिरीश चंद्र यादव

इसके बाद राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव (Minister of State Girish Chandra Yadav) ने कहा आगे भी जिले में कई जगहों पर यह अभियान चलाया जाएगा । हम पुनः एक बार 350 सीटों का आंकड़ा पार करेंगे । विधान परिषद सदस्य विद्यासागर सोनकर ने कहा कि हम जनता के बीच अपने 5 वर्षों के सुशासन और विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे । श्री सोनकर ने कहा कि प्रदेश में विकास की धारा बही है । गुंडा माफिया प्रदेश से समाप्त हो गए है।इसी के साथ कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी ।


सदस्यता का कार्यक्रम संस्था प्रमुख नंद लाल यादव के मौजूदगी में हुआ

सदर विधानसभा (Sadar Vidhan Sabha) में यह सदस्यता का कार्यक्रम संस्था प्रमुख नंद लाल यादव के मौजूदगी में हुआ । इस दौरान जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, महामंत्री पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र सुभाष कुशवाहा, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, इंजीनियर अमित श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा,मंडल के महामंत्री इमरान खान, विकास पंडा, मनीष सेठ, अजय साहू, राजकुमार, विनोद, प्रभाकर निषाद, अनुज मौर्य, विनय बिंद, आकाश, राजवीर सिंह शुभम, शशांक श्रीवास्तव, तीरथ बिंद, कौशल गुप्ता, सुमित साहू, पल्लू चौरसिया, पिंटू मौर्य, मुरली बिंद, मनीष सोनकर, सारिका, सचिन, तथा कई कार्यकर्ता गण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक रामचंद्र बिंद ने किया और आए हुए लोगों के प्रति आभार भी प्रकट किया।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story