TRENDING TAGS :
Jaunpur News : पुजारी यादव हत्याकांड मामला, सीजेएम ने तत्कालीन थानाध्यक्ष सहित नौ पुलिसकर्मी के खिलाफ जारी किया वारंट
जनपद के थाना बक्शा में विगत 11 फरवरी को पुलिस कस्टगी में मृतक पुजारी यादव के मामले में आज सीजेएम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बक्शा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ वारंट जारी किया है।
जौनपुर: जनपद के थाना बक्शा में विगत 11 फरवरी को पुलिस कस्टगी में मृतक पुजारी यादव के मामले में आज सीजेएम कोर्ट ने बड़ी कार्यवाई करते हुए बक्शा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत नौ पुलिस कर्मियों के खिलाफ वारंट जारी किया है। सभी पुलिस घटना के पश्चात निलंबित होने के बाद फरार चल रहे है।
बता दें कि बीते 11 फरवरी को बक्शा पुलिस की कस्टडी पुजारी यादव के मौत हो गयी थी। इस केस की विवेचना कर रहे सीओ बदलापुर ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया कि कई स्थानों पर दबिश देने के बाद आरोपी पुलिस कर्मियों का पता नही चल रहा है। जिसके कारण विवेचना प्रभावित हो रही है।
विवेचनाधिकारी के प्रार्थना पत्र देते हुए वारंट जारी करने की मांग की जिस पर सीजेएम ने आरोपित बनाए गए तत्कालीन थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी पर्व कुमार सिंह, कांस्टेबल कमल बिहारी बिंद, जितेंद्र सिंह, राजकुमार वर्मा, श्वेत प्रकाश सिंह, राजन सिंह, जयशील प्रसाद तिवारी, अंगद प्रसाद चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
यह बता दें कि बक्शा थाना क्षेत्र के चक मिर्जापुर निवासी अजय कुमार यादव ने सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई थी कि 11 फरवरी 2021 को दिन में दो बजे एसओजी टीम व थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ मेरे घर पर आए और मेरे भाई कृष्ण कुमार यादव उर्फ पुजारी को पकड़कर थाने ले गए। मेरे भाई के विरुद्ध कोई आपराधिक मुकदमा किसी थाने में दर्ज नहीं था। पुलिस कर्मी भाई को फर्जी मुकदमे में फंसाने की नीयत से थाने पर बैठाए थे। रात आठ बजे थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह व करीब दस की संख्या में पुलिसकर्मी वादी के घर में घुसकर बक्शे का ताला तोड़कर 60,000 रुपये व सामान उठा ले गए। मना करने पर महिलाओं को गालियां दी।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।