×

Jaunpur News Today: पिता के हत्या की शिकायत करने पहुंचे बेटे को दारोगा ने गली देकर थाने से भगाया, वीडियो वायरल, SP ने किया लाइन हाजिर

Jaunpur News Today: जौनपुर के बक्सा थाने के एक दारोगा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दारोगा पीड़ित परिवार को गाली देते हुए नजर आ रहा है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 21 Dec 2021 3:04 PM IST
jaunpur police SI
X

गाली देने वाला पुलिस (वायरल वीडियो की तस्वीर- ट्विटर)

Jaunpur News Today: जौनपुर में ही पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर एक युवक को थाने से भगाने और गाली देते हुए सुनाई दे रहा है उसके साथ एक महिला भी मौजूद है और वह गाली देने का विरोध कर रही है। युवक मुझसे कह रहा है कि मेरे पिता की हत्या हुई है आप पैसे लेकर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं क्या इस बात को सुनते ही दरोगा साहब का पारा चढ़ गया और वह युवक को भला बुरा सुनाने लगे। दरोगा की गाली और अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने एसआई को लाइन हाजिर कर पूरे मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी है।

वीडियो में क्या है?

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह 45 सेकंड का है। जिसमें दारोगा सादी वर्दी में नजर आ रहा है। वीडियो की शुरुआत 'भक्क मारब...जूता से' इसके बाद गाली देते हुए सुनाई दे रहा है। जिस पर युवक ने उसका विरोध करते हुए कहा कि आप पुलिसवालों को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। आप क्या बात कर रहे हैं। युवक के बगल में खड़ी एक महिला भी कह रही है कि आप गाली कैसे दे सकते हैं। वीडियो में युवक कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि आप पुलिसवाले हैं, पुलिसवाले की तरह रहिए। पुलिसवाले से महिला कह रही है वह गलत क्या बोल रहा है। सच बोल रहा है, उन लोगों ने आपको पैसा दिया है क्या? इसके बाद युवक कहता है मेरे बाप का मर्डर हुआ है, हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं। आप पुलिस वाले हैं पुलिसवाले की तरह ही रहिए।

युवक कहता है कि हम सरकार की भी बहुत इज्जत करते हैं। हम आपसे हाथ जोड़ते हैं कि हमसे इस तरीके से बात मत करिए। वह कह रहा है कि आपको 6 घंटे हो गए पेपर दे दिए लेकिन आप उससे सुने नहीं अब हम ईमेल के जरिए पीएमओ, डीएम, सीएस सबको भेज चुके हैं, आप ऐ मत सोचिए हम गांव गवार हैं, हम पढ़े लिखे लोग हैं, हम बहुत दूर तक जाएंगे। जिस पर दरोगा यह कहते सुनाई दे रहा है कि जाओ ना जहां जाना है तुम्हें कोई पकड़ा है क्या, जहां हो तुम्हें जाओ।

वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद जौनपुर के पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच एसपी देहात को सौंपते हुए अभद्रता करने और गाली देने वाले सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story