×

Jaunpur News: मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोली नीतू सिंह, मजबूत लोकतंत्र गठन के लिए मतदाताओ की भागीदारी है जरूरी

Jaunpur News: नारी शिक्षा चौपाल व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग, विकास खण्ड मड़ियाहूं द्वारा तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय पर आयोजित हुआ।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Deepak Kumar
Published on: 4 Feb 2022 7:11 PM IST
Voter Awareness Program in Jaunpur
X

जौनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम। 

Jaunpur News: नारी शिक्षा चौपाल व मतदाता जागरूकता कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग, विकास खण्ड मड़ियाहूं (Basic Education Department Development Block Madiyahun) द्वारा तहसील मड़ियाहूं मुख्यालय (Tehsil Madiyahun Headquarters) पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश की पत्नी नीतू सिंह, अध्यक्ष आकांक्षा समिति डाॅ अंकिता राज, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा, बीडीओ रिचा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर वोट करेगा जौनपुर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर बैनर (Jaunpur Voter Awareness Sign Banner) पर अतिथियों ने हस्ताक्षर कर सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए संकल्प दिलाया और मतदाता जागरूकता के लिए बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसके माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद जौनपुर का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


मजबूत लोकतंत्र के गठन के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी जरुरी: नीतू सिंह

इस अवसर पर नीतू सिंह ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के गठन हेतु सभी मतदाताओं की भागीदारी जरुरी है। विशेषकर लड़कियां और महिलाएं जागरूक हो क्योंकि वे दो घरों को आलोकित करती है। इनके जागरूक होने से पूरा परिवार व समाज जागरुक होगा। डॉ. अंकिता राज ने कहा कि संविधान ने हमें मतदान करने का अधिकार प्रदान किया है, इसलिए मतदाता होने पर गर्व महसूस करें और अपना कर्तव्य निभाते हुए घर से निकलकर मतदान अवश्य करें। उन्होने लोगों को संकल्प दिलाया कि लोकतंत्र है भारत की शान 07 मार्च को हम करेंगे मतदान।

7 मार्च को मतदान कर निभाये अपना फर्ज : एसडीएम

एसडीएम ने कहा कि हमारे जनपद के जेंडर रेशियों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है, अब सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि 7 मार्च को मतदान कर अपना फर्ज निभाये। बीडीओ ने महिला पुरुष व दिव्यांग सभी से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील किया। नीतू सिंह ने उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलाई। शामनी सिंह महिला सशक्तिकरण व मतदाता जागरूकता पर गीत प्रस्तुत किया। बेसिक स्कूलों के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया औक नाटक मंचन कर व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

आज के कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाना: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल (District Basic Education Officer Dr. Gorakhnath Patel) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए महिलाओं में निर्वाचन साक्षरता बढ़ाना व मतदाताओं को 07 मार्च को मतदान करने के लिए जागरूक करना है। बेसिक स्कूलों के 12 न्याय पंचायत के अन्तर्गत 149 स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों द्वारा आकर्षक स्टाल लगाकर महिला सशक्तिकरण व मतदान करने हेतु लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक किया गया। आभार मनोज यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी मड़ियाहूं ने व्यक्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संचालन कुसमावति यादव व राम प्रसाद यादव ने किया।

इस अवसर पर ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कीर्ती सिंह, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, राजीव सिंह, अखिलेश यादव, जिला व्यायाम शिक्षक रवि यादव, अध्यक्ष यूटा डा हेमन्त सिंह, सिनिध कुमार सिंह, आनन्द कुमार यादव सहित शिक्षक, शिक्षामित्र अनुदेशक आदि उपस्थित रहे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story