TRENDING TAGS :
Jaunpur News: चाचा भतीजी में हुआ प्यार, फिर फरार, पकड़े जाने पर हुई दैहिक समीक्षा, अब शादी की तैयारी
Jaunpur News: युवती की भागने की सूचना परिजनों को लगते ही दोनों की खोजबीन में लग गए। रविवार सुबह दोनों को बगल गांव से एक घर में बरामद होने पर दोनों के परिजन लाठी डंडा लेकर मारपीट पर आमादा हो गए।
Jaunpur News: रिश्ते में आपस में चाचा भतीजी लगने वाले दो प्रेमियों की जानकारी सामने आने के बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दूसरी जगह शादी तय हुई तो युवती को लेकर चाचा फरार हो गया। दरअसल कुछ दिनों पहले ही युवती की गोदभराई की जानकारी होने के बाद चंडीगढ़ से प्रेमी चाचा मौके पर पहुंचा और दुल्हन को लेकर फरार हो गया।
वहीं जानकारी होने के बाद परिजनों की पहल पर पकड़े जाने के बाद परिजनों ने दोनों की धुनाई कर दी। पुलिस (Jaunpur police) और प्रधान की मदद से दोनों का विवाह संपन्न कराया गया। परिजनों के अनुसार रिश्ते में प्रेमी-प्रेमिका आपस में चाचा भतीजी लगते हैं। घटना जनपद के थाना मछलीशहर कोतवाली (thana Machlishahar Kotwali) के एक गांव की है। खबर है कि प्रेमिका की गोदभराई की सूचना पर चंडीगढ़ से घर पहुंचा प्रेमी युवती को लेकर से फरार हो गया। खोजबीन में पकड़े जाने के बाद परिजनों ने दोनों की पिटाई कर दी। अंत में पुलिस व प्रधान की दखल के बाद दोनों का विवाह तय हो गया।
चाचा को अपनी चचेरी भतीजी (Jaunpur mein chacha bhatiji mein hua pyar) से ही काफी समय से प्यार हो गया था। दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी होने पर भारी विरोध के बाद युवक को चंडीगढ़ कमाने के लिए भेज दिया और युवती का विवाह सिकरारा थाना (sikrara thana) क्षेत्र के एक गांव में तय कर दिया। शनिवार को युवती की गोदभराई की रस्म हुई। गोदभराई की सूचना चंडीगढ़ में जब प्रेमी को लगी तो वह तुरंत ट्रेन में सवार होकर घर पहुंच गया। घर से गोदभराई के बाद देर रात प्रेमिका को लेकर वह फरार हो गया।
युवती की भागने की सूचना परिजनों को लगते ही दोनों की खोजबीन में लग गए। रविवार सुबह दोनों को बगल गांव से एक घर में बरामद होने पर दोनों के परिजन लाठी डंडा लेकर मारपीट पर आमादा हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रधान ने दोनों पक्षों को समझाकर घटना की सूचना कोतवाली पुलिस (kotwali police station) को दी। मौके पर पहुंची 108 नंबर पुलिस दोनों को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाली में भी दोनों के परिजनों में काफी बहस हुई। अंत में प्रधान व पुलिस के समझाने पर दोनों के परिजन दोनों के विवाह के लिए राजी हो गए। मामले के बाबत वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा (Senior Sub Inspector Ram Pravesh Kushwaha) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला कोतवाली पहुंचा था किंतु दोनों के परिजन विवाह के लिये राजी हो गए और दोनों को लेकर घर चले गए।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021