×

UP Election 2022: जौनपुर में नामांकन के पहले दिन खरीदे 91 नामांकन पत्र, डीएम ने व्यवस्था का किया निरीक्षण

Jaunpur News: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम कार्य दिवस में 91 नामांकन पत्र राजनीतिक/गैर राजनीतिक दलों के लोंगो द्वारा खरीदा गया है।

Kapil Dev Maurya
Report Kapil Dev MauryaPublished By Deepak Kumar
Published on: 10 Feb 2022 6:28 PM IST
Jaunpur News
X

डीएम ने व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए। 

Jaunpur News: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 (UP Assembly Election 2022) को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के प्रथम कार्य दिवस में 91 नामांकन पत्र राजनीतिक/गैर राजनीतिक दलों के लोंगो द्वारा खरीदा गया है।

इन विधानसभा में खरीदे इतने नामांकन पत्र

इस क्रम में 364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र से कुल 16 प्रत्याशियों द्वारा 23 नामांकन पत्र क्रय किये गये। 365-शहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 07 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 15 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। 367-मल्हनी से कुल 08 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये।


368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 09 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये, 369-मछलीशहर से कुल 04 नामांकन पत्र खरीद गये, 370-मड़ियाहूं से कुल 10 पर्चे खरीदे गये, 371-जफराबाद से कुल 09 पर्चोक की खरीद हुई, 372-केराकत से कुल 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये।


कोविड गाइडलाइन का किया पालन

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नामाकंन का कार्य सम्पादित किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर मेटल डिडेक्टर लगाये गए हैं, जहां चेकिंग के पश्चात अन्दर के लिए प्रवेश होगा और कलेक्ट्रेट के अन्दर नामांकन स्थल पर जाने के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरा एवं बाहर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध और बैरिकेडिंग पर पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है।


सभी नामांकन कक्ष एवं मीडिया मॉनिटरिंग सेल का किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (Manish Kumar Verma) ने सभी नामांकन कक्ष एवं मीडिया मॉनिटरिंग सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन कक्ष में रिटर्निंग अफसरों से नामांकन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) एवं कोविड-19 के गाइडलाइन के शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।


मीडिया मॉनिटरिंग सेल के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया गया कि टीवी चैनलों की गहनता से निगरानी की जाए। सोशल मीडिया एक्सपर्ट प्रतीक उपाध्याय को सोशल मीडिया पर निगरानी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश (Sub-District Election Officer Ram Prakash) ने भी सभी नामांकन कक्ष का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए नामांकन की तैयारियों का जायजा लिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story