×

नामांकन के चौथे दिन आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते राजनैतिक दल और निर्दल 52 लोंगो ने भरा पर्चा

Jaunpur: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के तहत चौथे दिवस पर राजनैतिक दलो सहित निर्दल कुल 52 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल किया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 16 Feb 2022 6:52 PM IST
Up Election update news
X

दूसरे चरण के मतदान के लिए पार्टियों ने कसी कमर (Social Media)

Jaunpur: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नामांकन प्रक्रिया के तहत चौथे दिवस पर राजनैतिक दलो सहित निर्दल कुल 52 प्रत्याशियों ने किया नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि सभी विधान सभाओ के लिए 54 पर्चे बिके है।

इन विधानसभाओं के लिए नामांकन

364-विधानसभा बदलापुर निर्वाचन क्षेत्र (364-Assembly Badlapur Constituency) से कुल 05 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी आरती सिंह के द्वारा दो सेट में , भारतीय धर्म निरपेक्ष पार्टी की प्रत्याशी सुषमा मिश्रा के द्वारा दो सेट में , हम सब की पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह के द्वारा एक सेट में, राष्ट्रीय समाज पक्ष केे प्रत्याशी सीमा जायसवाल द्वारा 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 03 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र क्रय किये है।

365-शाहगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें जितेंद्र कुमार के द्वारा एक सेट में, बीएसपी के प्रत्याशी इंद्रदेव द्वारा एक सेट मे, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार के द्वारा दो सेट में ,निषाद पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के द्वारा दो सेट में ,इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी परवेज आलम भुट्टो के द्वारा एक सेट में, स्वच्छ स्वस्थ्य स्वावलंबन पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद कुमार के द्वारा एक सेट में, ए आई एम ए आई एम के प्रत्याशी नायब अहमद खान के द्वारा एक सेट में , आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के प्रत्याशी सुरेश राजभर के द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 08 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

366-सदर (जौनपुर) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (366-Sadar (Jaunpur) Assembly Constituency) से कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिसमें पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी मिठाई लाल के द्वारा एक सेट में, हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी राधा कृष्ण पाल के द्वारा एक सेट में, राष्ट्रवादी विकास पार्टी के प्रत्याशी आशीष कुमार श्रीवास्तव के द्वारा दो सेट में, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी विवेक कुमार मौर्य के द्वारा एक सेट में, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार वत्स के द्वारा 02 सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी रामकेश यादव के द्वारा 01 सेट में, बीएसपी के प्रत्याशी सलीम खान के द्वारा 02 सेट में, निर्दल प्रत्याशी विजय प्रजापति के द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।

367-मल्हनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (367-Malhani Assembly Constituency) से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये, जिसमे भारत स्वाभिमान पार्टी के प्रत्याशी राहुल सिंह के द्वारा एक सेट में, राइट टु रिकाल पार्टी के प्रत्याशी रामसकल गौतम द्वारा 01 सेट में, जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी धनंजय सिंह के द्वारा 02 सेट में एवं बीएसपी के प्रत्याशी शैलेन्द यादव द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया। 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।

368-मुंगराबादशाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (368-Mungrabadshahpur Assembly Constituency) कुल 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी अजय शंकर दुबे द्वारा 03 सेट में , बीएसपी के प्रत्याशी दिनेश शुक्ला द्वारा 02 सेट म,ें मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार शर्मा के द्वारा एक सेट में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा दो सेट म,ें समाज परिवर्तन पार्टी के प्रत्याशी नीलम कुमार के द्वारा एक सेट में, शिवसेना पार्टी के प्रत्याशी मानवेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दो सेट में, जेडीयू के प्रत्याशी राकेश कुमार के द्वारा एक सेट में, भारतीय धर्मनिरपेक्ष पार्टी के प्रत्याशी वेकंटेश बहादुर के द्वारा एक सेट में, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश बिंद के द्वारा एक सेट में, भारत राष्ट्र डेमोके्रटिक पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार के द्वारा एक सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। गया। 08 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।

369-मछलीशहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (369-Machhalishahr Assembly Constituency) से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, जिसमे बीजेपी के प्रत्याशी मेहीलाल द्वारा 02 सेट में , पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रत्याशी पलकधारी द्वारा एक सेट में, बसपा के प्रत्याशी विजय कुमार द्वारा एक सेट में, आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्य प्रकाश के द्वारा एक सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 09 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।

370-मड़ियाहूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (370-Madiyahun Assembly Constituency) से कुल 03 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये, जिसमे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मीरा ने 02 सेट में, लोग पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुमार द्वारा 01 सेट में, विकासशील इन्सान पार्टी के अशोक कुमार ने 01 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया । 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र क्रय किये गये।

371-जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (371-Jaffrabad Assembly Constituency) से कुल 04 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किये गये, जिसमे निर्दल प्रत्याशी रिजवान अहमद के द्वारा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी लक्ष्मी नागर ने 01 सेट में, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश कुमार के द्वारा एक सेट में, राष्ट्रीय समाज पक्ष के प्रत्याशी अखिलेश पाल के द्वारा 01 सेट में में नामांकन दाखिल किया गया। जफराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 04 नामांकन पत्र क्रय किये गये।

372-केराकत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (372-Kerakat Assembly Constituency) से कुल 06 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिला किये गये, बीजेपी के प्रत्याशी दिनेश चैधरी ने 2 सीट में अपना नामांकन द्वारा 03 सेट में इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेश गौतम के द्वारा दो सेट में, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी रवि प्रकाश सोनकर के द्वारा एक सेट में, प्रगतिशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी पप्पू भारती द्वारा दो सेट में, बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लाल बहादुर सिद्धार्थ के द्वारा दो सेट मे, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी संजय प्रसाद के द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया गया।

आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिये जनपद में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के चौथे कार्य दिवस में नामांकन पत्र राजनैतिक गैर राजनैतिक दलों द्वारा दाखिल किए गये। सुरक्षा का पहरा आम जनता के लिए कड़ा जरूर था लेकिन नामांकन करने आने वाले प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ पर सुरक्षा प्रबन्धो का कोई असर नहीं था साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन भी नजर आया। जिम्मेदार अधिकारी कहां थे पता नहीं चल सका था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस जन कई मामलो में मूक दर्शक मोबाइल पर खेलते नजर आये थे।

364-Assembly Badlapur Constituency, 372-Kerakat Assembly Constituency, 371-Jaffrabad Assembly Constituency, 369-Machhalishahr Assembly Constituency, 367-Malhani Assembly Constituency, 366-Sadar (Jaunpur) Assembly Constituency, 365-Shahganj Assembly Constituency

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story