Kaushambi News: सत्य उजागर करने से पीछे नहीं हटेंगे पत्रकार- रामबदन भार्गव

कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर में रामबदन भार्गव वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई। पत्रकारिता के गिरते स्तर और पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले पत्रकारों की कलम की आवाज को दबाने की लगातार हो रही कोशिश पर गहन विचार विमर्श हुआ।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Shashi kant gautam
Published on: 30 July 2021 3:01 AM GMT
Meeting under the leadership of senior journalist Rambadan Bhargava in Manjhanpur
X

कौशांबी: मंझनपुर में रामबदन भार्गव वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में बैठक

Kaushambi News: मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की बैठक कौशांबी मुख्यालय मंझनपुर में रामबदन भार्गव वरिष्ठ पत्रकार के नेतृत्व में संपन्न हुई। पत्रकारिता के गिरते स्तर और पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमले पत्रकारों की कलम की आवाज को दबाने की लगातार हो रही कोशिश पर गहन विचार विमर्श हुआ।

कैसे पत्रकार निर्भीकता से अपनी कलम की सत्य आवाज बुलंद करें, इस पर पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए हैं। बीते दिनों लखनऊ में भारत न्यूज़ के कार्यालय और पत्रकारों के आवास पर आयकर के छापे और भास्कर समाचार पत्र समूह के कार्यालयों और उनके संपादक पत्रकारों के आवास पर आयकर के छापे की पत्रकारों ने एक सुर से कड़ी निंदा की है।

पत्रकारों ने कहा कि सत्य की आवाज दबाई नहीं जा सकती। पत्रकारों की आवाज दबाने वालों को पीछे हटना होगा। पत्रकार निष्पक्षता के साथ हमेशा सच उजागर करते रहें हैं और हमेशा पत्रकार निष्पक्ष तरीके से सत्य उजागर करते रहेंगे मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की मासिक बैठक सरस हाल में आयोजित की गई थी मासिक बैठक की मीटिंग में मोहम्मद अलीम अनुराग शुक्ल रमेश त्रिपाठी कृष्ण मणि मिश्रा ज्ञानचंद द्विवेदी जरीना सिद्दीकी मोहम्मद जमशेद मुअज्जम महेंद्र मिश्रा सहित दर्जनों मान्यता प्राप्त पत्रकार मौजूद रहे।

पंचायत विभाग में धांधली चरम पर, सरकारी योजना को माध्यम बनाकर जिम्मेदार सरकारी रकम हजम करने में लगे

कौशाम्बी: कौशाम्बी पंचायत विभाग में धांधली चरम पर है और सरकारी योजना को माध्यम बनाकर जिम्मेदार, सरकारी रकम हजम करने में लगे हैं। जिले में गांव गांव सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। सामुदायिक शौचालय के निर्माण में ग्राम प्रधान और पंचायत सेक्रेटरी ने मिलकर सामुदायिक शौचालय का ढांचा खड़ा कर सरकारी रकम को डकार लिया है।

सामुदायिक शौचालय उपयोग में नहीं आ सके हैं। इतना ही नहीं सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई के लिए समूंह को ठेका दिया गया है और साफ सफाई के नाम पर बंद सामुदायिक शौचालयों में भुगतान किए जा रहे हैं। जो बड़ी जांच का विषय है।

ताजा मामला सिराथू विकासखंड क्षेत्र के गंभीरा पूरब गांव का प्रकाश में आया है। सिराथू विकासखंड क्षेत्र के गंभीरा पूरब गांव में सामुदायिक शौचालय को अर्ध निर्मित छोड़ दिया गया है। शौचालय में ताला बंद रहता है। पूरी तरह से शौचालय उपयोग लायक नहीं है। पूरे शौचालय परिसर में गंदगी चरम पर व्याप्त है फिर भी समूह को साफ सफाई का ठेका देकर पंचायत समिति ने 54 हजार रुपए का भुगतान है।

जबकि यह सामुदायिक शौचालय उपयोग लायक नहीं है और बिना उपयोग के सामुदायिक शौचालय में ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान किए जाने का मामला गंभीर है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत आला अधिकारियों से की है यदि गंभीरा पूरब के सामुदायिक शौचालय के निर्माण और साफ-सफाई के नाम अमुक्त की कई समूह को रकम के मामले की आला अधिकारियों ने जांच कराई तो बड़े घोटाले उजागर होना तय है लेकिन क्या योगीराज में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो पाएंगे यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।


प्रभारी मंत्री ने दिया चेक

कौशाम्बी: प्रभारी मंत्री ने बैठक में उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारीयों की बैठक कराकर शिकायतों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होनें सहायक श्रमायुक्त को अधिक से अधिक पात्र श्रमिकों का पंजीकरण कराकर श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिये है।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने राजस्व वादों के निस्तारण की प्रगति नई सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण, सेतुओं के निर्माण की प्रगति, चिकित्सकों की उपस्थिति आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन सामुदायिक शौचालयों के निर्माण की प्रगति आपरेशन कायाकल्प एवं पंचायत भवनों के निर्माण प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है तत्पश्चात प्रभारी मंत्री विधायक मंझनपुर लाल बहादुर विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल भाजपा जिला अध्यक्षा अनीता त्रिपाठी एवं जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा प्रधानमंत्रीआवास योजना ग्रामीण के कुल 08 लाभार्थियों तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के 04 लाभार्थियों को आवास की चाबी वितरित की गयी।

इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बुलंद महिला स्वयं सहायता समूह मनीषा महिला स्वयं सहायता समूह मन्दाकिनी महिला स्वयं सहायता समूह, प्रतिमा महिला स्वयं सहायता समूह, कामतानाथ महिला स्वयं सहायता समूह, एवं जय जवान जय किसान महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वीकृति धनराशि का चेक वितरित किया गया।


बून्द बून्द पानी को तरस रहे ग्रामीण, जिम्मेदार मौन, दबंग ग्राम प्रधान ने पानी की टंकी में लगा दिया ताला

कौशाम्बी: चायल तहसील क्षेत्रके ग्राम पंचायत कमालपुर में बून्द बून्द पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं घंटों लाइन लगाने के बाद ग्रामीणों को एक बाल्टी पानी मिल पाता है कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया है जिससे ग्रामीणों के सामने पानी की विकराल समस्या बनी हुई है सरकार ने ग्रामीणों को पानी देने के लिए जल निगम की टंकी बनवाई थी।

सरकारी पानी की टंकी से ग्राम प्रधान और जल निगम ऑपरेटर की सांठगांठ से गुर्गों के माध्यम से ग्रामीणों से अवैध वसूली करना चाहते थे ग्रामीणों ने अवैध वसूली का विरोध किया जिस पर ग्राम प्रधान और जल निगम के ऑपरेटर ने गुर्गे के माध्यम से पानी की टंकी में ताला लगा दिया है। जिससे ग्रामीणों को पानी मिलना बंद हो गया है कई बार मामले की शिकायत ग्रामीणों ने अधिकारियों से की है।

लेकिन अवैध वसूली करने वाले ऑपरेटर और ग्राम प्रधान और उनके गुर्गे के कारनामे को अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए उन पर मुकदमा दर्ज करा कर उन्हें दंडित करने का प्रयास नही किया हैं बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीणों को पानी देने की व्यवस्था जिम्मेदारों ने नहीं की है जिससे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा योगी सरकार में लगाया जा सकता है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story