TRENDING TAGS :
Kaushambi News: प्रमुख सचिव ने बाढ़ का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये आदेश
कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुधवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
Kaushambi News: कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के नोडल अधिकारी, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा ने बुधवार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी ने दिनांक 05 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में नोडल अधिकारी को बताया कि कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। जनपद के सभी 589 राशन की दुकानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 10 राशन की दुकानों पर वृहद स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया जा चुका है।
नोडल अधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी राशन की दुकानों पर साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय तथा जिन भी अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उन्हें कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी अवश्य दे दिया जाय, जिससे वे अपने कार्य को सुगमता पूर्वक कर सकें।
उन्होंने कहा कि वर्षा के दृष्टिगत छाया की भी व्यवस्था कर ली जाय तथा सभी लाभार्थियों को अवगत करा दिया जाय कि जिन लोगों को कार्यक्रम में आमन्त्रित नहीं किया गया है, उन्हें भी निःशुल्क राशन दिया जायेगा। प्रत्येक यूनिट पर 03 किग्रा0 गेहूॅू एवं 02 किग्रा0 चावल निःशुल्क दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि गेहूॅ व चावल की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को कुशलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु ऑगनबाड़ी व आशा कार्यकर्त्रियों का भी सहयोग लिया जाय। उन्होने पुलिस अधीक्षक श्री राधेश्याम विश्वकर्मा को निर्देशित किया है कि शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कार्यक्रम के संबंध में सभी थाना प्रभारियों को सूचित करें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करायें, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
नोडल अधिकारी ने रूपये 50 लाख की धनराशि की लागत से अधिक की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी परियोजना धनाभाव के कारण बंद है उनके लिए बजट की मांग कर ली जाए तथा तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि थाना कड़ाधाम में आवासीय एवं अनावासीय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2022 में पूर्ण कर लिया जायेगा तथा थाना कोतवाली मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि हाइवे पर स्थित ढाबों पर अवैध गतिविधियां न होने पाए, इस पर विशेष निगरानी रखी जाय। उन्होंने अवैध शराब के विरूद्ध नियमित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने गंगा एवं यमुना नदी में बाढ़ के दृष्टिगत अस्थायी घाटों की जांच कराने एवं बाढ़ चौकियों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर ली जाय। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 का अनुपालन करें व लोगों से करायें एवं कोविड-टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक भी करें। नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से वैक्सीन की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, संचारी रोगों से बचाव हेतु की जा रही कार्यवाही एवं एम्बुलेंश के संचालन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिये कि जेल अस्पताल एवं मोर्चरी का निरीक्षण कर व्यवस्थायें सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों यथा-रूटीन टीकाकरण आदि की नियमित समीक्षा की जाय। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में डिग्री कालेजों के खुल जाने के दृष्टिगत वहां पर कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाने की भी कार्ययोजना बना ली जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ए0आर0बी0 इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने आयुष्मान भारत योनजा के तहत कैम्प लगाकर गोल्डेन कार्ड बनाने के साथ ही हेल्थ बेलनेस सेंटर एवं जनऔषधि केन्द्रों को क्रियाशील सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के प्रगति की नियमित समीक्षा करते रहें।
उन्होंने तहसील, ब्लॉक एवं थानों का नियमित निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस एवं थाना दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध किया एवं सीएमआईएस पोर्टल पर सूचनाओं को अपलोड किया जाय। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये है कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अवंटित धनराशि से विकास कार्य कराते रहें, कोई भी कार्य रूकने न पाये। इसके साथ ही उन्होंने स्कूलों की साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को निर्देश दिये कि प्रत्येक 15 दिन बाद निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्हेंाने उपायुक्त उद्योग को निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिये।
तत्पश्चात नोडल अधिकारी द्वारा थाना कोतवाली मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन एवं थाना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को कार्य का बोर्ड लगाने एवं गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को टेक्निकल टीम द्वार जांच कराने के भी निर्देश दिये तथा थाना प्रभारी को निर्माण कार्य की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना के निरीक्षण के दौरान आईजीआरएस एवं सीएम हेल्पलाइन व थाने में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि थाना दिवस, तहसील दिवस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अभियान चलाकर किया जाय। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता से फोन पर वार्ता कर शिकायत निस्तारण का फीडबैक अवश्य लिया जाय।
नोडल अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन उ0प्र0 परिवहन डिपो (बस डिपो) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए टेक्निकल टीम द्वारा जांच कराने के निर्देश दिये। कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि धनराशि न मिलने के कारण कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है, जिस पर नोडल अधिकारी ने शासन में पत्र प्रेषित कर लगातार पैरवी करने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।