TRENDING TAGS :
Kaushambi : फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत पुरुष, महिला वर्ग की मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन
Kaushambi : सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 कार्यक्रम के दूसरे दिन महामाया राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा "सड़क सुरक्षा" के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
Kaushambi : यूपी के अझुवा कौशाम्बी दिनांक 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक मनाए जा रहे द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 कार्यक्रम के द्वितीय दिवस दिनांक 25 सितम्बर को महामाया राजकीय महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र-छात्राओं एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा "सड़क सुरक्षा" के अंतर्गत एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकर, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, प्रधानाचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय डॉ विनय कुमार सिंह, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अनिल कुमार, प्रभारी यातायात रविंद्र त्रिपाठी एवं अतिरिक्त निरीक्षक मंझनपुर रामजीत यादव नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी समीम बेगम संदीप कुमार उपेंद्र कुमार अरविंद कुमार रीता दयाल श्री प्रकाश श्रीवास्तव सौम्या जायसवाल विनीता पूनम शुभम दुबे प्रभा कांत मिश्रा सहित जनपद के अनेक सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
"फिट इंडिया फ्रीडम रन"
जिसके उपरांत "फिट इंडिया फ्रीडम रन" कार्यक्रम के तहत पुरुष एवं महिला वर्ग की मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को जिला पंचायत अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक एवं प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात प्रभारी द्वारा जनपद के करारी एवं मंझनपुर में बस, टैक्सी-टेंपो एवं अप्पे यूनियन के चालकों एवं संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर सड़क-सुरक्षा के उपायों पर परिचर्चा की एवं दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु यातायात के नियमों से जागरूक किया।