×

Kaushambi Crime News: आग की लपटों में घिरी विवाहिता छत से कूदी, मौके पर हुई मौत

Kaushambi Crime News: विवाहिता की मौत की आधी रात को ही सूचना स्थानीय पुलिस चौकी, थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी को मिल गई जिस पर क्षेत्राधिकारी सिराथू पुलिस बल के साथ आधी रात को ही घटनास्थल पर पहुँचे और मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Shweta
Published on: 29 Nov 2021 2:48 PM IST
Concept photo
X

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो साभारः सोशल मीडिया)

Kaushambi Crime News: कोखराज थाना (Kokhraj thana) क्षेत्र के मूरतगंज कशिया (Muratganj Kasiya) रोड में एक विवाहिता ने ससुराली जनों की प्रताड़ना से आजिज आकर रविवार की आधी रात में पेट्रोल डालकर आग लगा ली। आग लगते ही विवाहिता तेज लपटों से जलने लगी और बचाओ बचाओ की आवाज लगाकर विवाहिता घर की छत पर पहुंची और घर की छत से नीचे कूद पड़ी। बुरी तरह से जल जाने से विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई है।

मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सिराथू स्थानीय थाना और पुलिस (Kaushambi police) चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना क्रम में बताया जाता है कि सिराथू कस्बे के रहने वाले राम चंद्र केसरवानी ने अपनी पुत्री रजनी केसरवानी की शादी 25 जनवरी 2014 को मूरतगंज कस्बे के कासिया रोड (muratganj kasba) के रहने वाले रामगोपाल केसरवानी बरीपुर वाले के पुत्र अतुल केसरवानी के साथ हिंदू रीति रिवाज से की थी। कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज कशिया की विवाहिता रजनी केसरवानी का आए दिन ससुराली जनों से विवाद हुआ करता था।

बताया जाता है कि अतुल शराब का बेहद शौकीन हो चुका है और पूरे दिन भर शराब पीकर उत्पात मचाता है। इस बात का विरोध उसकी पत्नी रजनी करती थी। ससुराल की प्रताड़ना से त्रस्त होकर विवाहिता ने आत्महत्या (Kaushambi Crime) का निर्णय कर लिया। रविवार की रात फिर पति और ससुराली जनों से विवाहिता का जमकर विवाद हुआ। बार-बार की प्रताड़ना से आजिज आकर विवाहिता (Kaushambi mein vivahita ne kiya aatmhatya) ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली जिससे विवाहिता तेज लपटों से जलने लगी। मौके पर मौजूद ससुराली जनों ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। तेज लपटों से जल रही विवाहिता घर के चार मंजिल ऊपर छत पर पहुंची और बचाव बचाव की आवाज लगाते हुए वह चार मंजिल ऊपर की (Kaushambi mein vivahit aane khud ko lagai aag) छत से नीचे खेत की ओर कूद पड़ी, जिससे घटनास्थल पर तड़प तड़प कर दर्दनाक तरीके से विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की दर्दभरी चीखें सुनकर आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए लेकिन किसी ने विवाहिता को बचाने का प्रयास नहीं किया, पूरा मोहल्ला विवाहिता की मौत पर तमाशबीन बना रहा।

विवाहिता की मौत की आधी रात को ही सूचना स्थानीय पुलिस चौकी, थाना पुलिस और क्षेत्राधिकारी को मिल गई जिस पर क्षेत्राधिकारी सिराथू पुलिस बल के साथ आधी रात को ही घटनास्थल पर पहुँचे और मृतक विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। विवाहिता रजनी की मौत की जानकारी उसके पिता रामचंद्र को मिली तो वह दर्जनों लोगों के साथ आधी रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गए। रजनी केशरवानी की आत्महत्या की बात उसके ससुराली जन कर रहे हैं। लड़की के पिता आत्महत्या की बात मानने को तैयार नहीं। यह बात मानने को मोहल्ले वाले भी तैयार नहीं हैं। विवाहिता का अक्सर विवाद होता था तो रविवार की आधी रात को विवाहिता से विवाद के बाद उसे पेट्रोल लाकर किसने दिया है। इस बात का उत्तर ससुराली जनों के पास नहीं है, जिससे विवाहिता की आत्महत्या पर भी सवाल उठने लगे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021



Shweta

Shweta

Next Story