×

Kaushambi Weather: तेज बारिश से ठंड बढ़ी, अगले 4 दिन तक किसान बरतें थोड़ी सावधानी

Kaushambi Weather : केवीके वैज्ञानिक डा.मनोज कुमार सिंह (KVK Scientist Dr. Manoj Kumar Singh) ने बताया, बारिश से गेहूं समेत किसी अन्य अनाज की फसल को बिल्कुल नुकसान नहीं है।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 6 Jan 2022 7:04 PM IST
Kaushambi Weather news
X

Kaushambi Weather : अगले 4 दिन तक किसान बरतें थोड़ी सावधानी, होगी बारिश (Social Media)

Kaushambi Weather : मौसम विभाग (weather department) के पूर्व नुमान के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह से बरसात (Kaushambi mai barish) की बूंदो का क्रम पूरे दिन जारी रहा। बरसात होने से जिले का पारा लुढ़क कर 10 डिग्री से कम पर पहुंच गया। लोग ठण्ड से बचने के लिए घरो में दुबके रहे।

वैज्ञानिको ने किसानों को सचेत रहने को कहा

बरसात से आम जन-जीवन भले ही अस्त व्यस्त नज़र आया हो लेकिन किसान भाइयो के लिए यह बरसात किसी अमृत से कम नहीं साबित होने वाली है। हालांकि, दलहनी और तिलहनी फसलों को नुकसान होने की संभावना कृषि वैज्ञानिको (agricultural scientists) ने जताई है।

ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 6 से 10 जनवरी 2022 के बीच घने बादल छाए रहने के कारण स्थानीय स्तर पर तेज हवाओं, गरज-चमक और ओलावृष्टि के साथ होगी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

अनाज की फसल को बिल्कुल नुकसान नहीं

केवीके वैज्ञानिक डा.मनोज कुमार सिंह (KVK Scientist Dr. Manoj Kumar Singh) ने बताया, बारिश से गेहूं समेत किसी अन्य अनाज की फसल को बिल्कुल नुकसान नहीं है। इससे किसान की एक सिंचाई की बचत होगी। ऊपर का पानी पौधे के सीधे ऊपर पड़ता है, वो अमृत के समान होता है। जहां ओलावृष्टि होगी वहां पर नुकसान संभव है। दलहनी और तिहलनी फसलों के लिए ये नुकसान दायक है। मटर आदि फलियां फट सकती है, पौधे जमीन पर गिर सकते हैं, जिसका असर उत्पादन और गुणवत्ता दोनों पर पड़ेगा।

पौधों की जड़ों को भी नुकसान हो सकता है

ओला जब पिघलता है उस जगह का तामपान और कम हो जाता है, उससे पौधों की जड़ों को भी नुकसान हो सकता है।" गिरते मौसम को गेहूं समेत दूसरी फसलों के उत्पादन के लिए बेहतर माना जाता है।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story