×

Kaushambi News: सदर विधायक के पुस्तनी गांव में विकास खोजने पहुंची जिला पंचायत राज अधिकारी की टीम

Kaushambi News: मंझनपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक लाल बहादुर चौधरी के पैतृक गांव में विकास की हकीकत जानने जिला पंचायत राज अधिकारी शनिवार को पहुंचे। जांच मे अफसरों को आवास शौचालय सहित अन्य सरकार की योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 8 Jan 2022 10:06 PM IST
Kaushambi News: सदर विधायक के पुस्तनी गांव में विकास खोजने पहुंची जिला पंचायत राज अधिकारी की टीम
X

Kaushambi News: मंझनपुर विधानसभा सीट (Manjhanpur assembly seat) से भाजपा विधायक लाल बहादुर चौधरी (BJP MLA Lal Bahadur Choudhary) के पैतृक गांव में विकास की हकीकत जानने जिला पंचायत राज अधिकारी (District Panchayat Raj Officer) शनिवार को पहुंचे। जांच मे अफसरों को आवास शौचालय सहित अन्य सरकार की योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। शिकायतों के क्रम मे गांव में विकास की जांच को आठ सदस्यों की टीम गठित कर दी है। डीपीआरओ (DPRO) ने जांच की प्रमुख जिम्मेदारी ग्राम विकास अधिकारी को दी है।


लखनऊ से चली विकास की किरण सदर भाजपा विधायक के गाव बनी खास तक नहीं पहुची। कुछ ऐसा आरोप लगाने वाली खबरे सोशल मीडिया मे कई दिनों से चल रही थी। आरोपों के घेरे मे आए अफसरों ने विकास की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद (District Panchayat Raj Officer Bal Govind), भाजपा विधायक लाल बहादुर चौधरी (BJP MLA Lal Bahadur Choudhary) के गांव पहुंचे।


जांच में अफसर को शौचालय, आवास सहित अन्य सरकारी योजनाओं में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी देखने को मिली। जिस पर नाराजगी जाहिर करते हुए। ग्राम विकास अधिकारी के नेतृत्व मे आठ सदस्यों की जांच टीम गठित की। डीपीआरओ बाल गोविंद (DPRO Bal Govind) ने बताया, गाव के विकास कार्य मे हुई गड़बड़ी की जांच के लिए टीम को जल्द रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story