×

Kaushambi News: दूध डेयरी से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ बन गया बीमारी का घर, लोगों ने संचालक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

Kaushambi News in Hindi: दूध डेयरी से निकल रहे अपशिष्ट पदार्थ की बदबू से आस - पास निवास कर रहे लोगों को सांस लेना तो दूर उनका जीना मुहाल हो गया है। लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेकर दूध डेयरी से निकल रहे दूषित पानी को बन्द कराएं और संचालक के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर कठोर कार्रवाई करें।

Ansh Mishra
Report Ansh MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 5 Dec 2021 4:52 PM IST
Kaushambi News: दूध डेयरी से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ बन गया बीमारी का घर, लोगों ने संचालक के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
X

Kaushambi News: तिल्हापुर स्थित दूध डेयरी (Milk Dairy at Tilhapur) से निकलने वाला दूषित पानी लोगों के लिए गंभीर बीमारी का घर बन गया है। इस दूध डेयरी से निकल रहे दूषित पानी के बदबू से आस - पास निवास कर रहे लोगों को सांस लेना तो दूर उनका जीना मुहाल हो गया है। आसपास के लोग तेजी के साथ गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे हैं। दूध डेयरी (Milk Dairy ) से निकलने वाले दूषित पानी का बदबू कहीं महामारी के रूप में तब्दील ना हो जाए। इससे पहले जिम्मेदार अधिकारी संज्ञान लेकर दूध डेयरी से निकल रहे दूषित पानी को बन्द कराएं और संचालक के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर कठोर कार्रवाई करें, ताकि लोगों को बदबूदार गंध से राहत मिल सके। क्षेत्रीय लोगों की ये मांग अब जोर पकड़ रही है।

गौरतलब है कि चायल तहसील क्षेत्र (Chail Tehsil Area) के तिल्हापुर (Milk Dairy at Tilhapur) में कई वर्षों से सुषमा डेयरी का संचालन हो रहा है और उक्त डेयरी में बड़े पैमाने पर दूध खरीद फरोख्त का कारोबार किया जाता है। सुषमा डेयरी (Sushma Dairy) में खरीदे गए दूध को मशीन में डालकर फिल्टर किया जाता है उसके पश्चात दूध से पौष्टिक तत्व निकालकर बाकी अपशिष्ट पदार्थ को नाली में बहा दिया जाता है। दूध डेयरी से नाली के माध्यम से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ बाहर जाकर सड़क के किनारे गड्ढानुमा जगह पर जमा हो जाता है।

समस्या का समाधान न होने पर करेंगे डेयरी के खिलाफ विरोध

अपशिष्ट पदार्थ के गंध तीव्र होने के कारण आस - पास निवास कर रहे लोगों के साथ - साथ सड़क से गुजर रहे लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बदबूदार गंध से परेशान होकर लोगों ने कई दफा जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान सुषमा डेयरी (Sushma Dairy) की तरफ आकृष्ट कराया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ईमान का सौदा कर चलते बने, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। वहीं, लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन या जिम्मेदार अधिकारी इस पर कार्रवाई नहीं करता हैं, तो डेयरी के खिलाफ खुलकर विरोध करेंगे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story