×

Kaushambi News: शिकायती पत्रों में झूठी रिपोर्ट लगाकर राजस्व विभाग द्वारा DM को किया जा रहा गुमराह

Kaushambi News : राजस्व विभाग झूठी रिपोर्ट देकर जिलाधिकारी को गुमराह कर रहे हैं। इस मामले से शिकायतकर्ता परेशान हो रहे है, जिससे शिकायतों का भी निस्तारण नहीं हो रहा है।

Ansh Mishra
Newstrack Ansh MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 March 2022 11:08 AM IST
Revenue department is misleading the dm
X

 शिकायती पत्रों में झूठी रिपोर्ट लगाकर DM को किया जा रहा गुमराह (Social media)

Kaushambi News : कौशाम्बी (Kaushambi News) में राजस्व विभाग (Revenue Department) शिकायती पत्रों में झूठी रिपोर्ट (Fake Report) लगाकर डीएम (DM) को गुमराह कर रहा है। तहसील प्रशासन (Tehsil Administration) द्वारा जिला अधिकारी (District Officer) को भी झूठी सूचना देकर गुमराह (misleading) करने से डर नहीं लग रहा है। वहीं, झूठी रिपोर्ट देकर जिलाधिकारी को गुमराह करने के मामले से शिकायतकर्ता परेशान हो रहे हैं और शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का भी निस्तारण नहीं हो रहा है, जिसके कारण शिकायतें बढ़ रही है।

झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का निस्तारण हो रहा

ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के बड़नपुर कादीपुर इचौली की सरकारी आराजी संख्या 303 पर अवैध कब्जे का है। बताया जा रहा है कि सोनम देवी ने आराजी संख्या 302 खरीदा था उसके बगल में सरकारी आराजी संख्या 303 है, जिसपर सोनम देवी ने कब्जा शुरू कर दिया। मामले की शिकायत ग्रामीणों ने 31 जुलाई 2020 को की थी, लेकिन प्रत्येक बार शिकायती पत्र पर झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का निस्तारण होता रहा और ग्रामीण शिकायती पत्र अधिकारियों को देते गए। जिलाधिकारी से लेकर आईजी, आरएस पोर्टल पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी।

झूठी रिपोर्ट से परेशान हो रहे ग्रामीण

1 सितंबर 2020 को भेजी गई अपनी रिपोर्ट में लेखपाल ने लिखा है कि आराजी संख्या 303 में अवैध कब्जे को मौके पर पहुंचकर रोका गया है और वर्तमान में वह भूमि खाली पड़ी है, लेकिन अधिकारियों की रिपोर्ट उस समय पूरी तरह से झूठी साबित हो गयी, जब मौके पर सरकारी आराजी संख्या 303 पर कब्जा दिखाई देने लगा। जिलाधिकारी ने भी एसडीएम सिराथू को सरकारी आराजी संख्या 303 के अवैध कब्जे को रोकने का निर्देश दिया। मामले में 24 नवंबर 2020 को एसडीएम सिराथू ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि कब्जा किए जाने की शिकायत निराधार है, एसडीएम की रिपोर्ट पर शिकायती पत्र का निस्तारण हो गया है, जबकि हकीकत में इसपर कब्जा हो चुका है।

कार्यवाई करने की राय

आखिर कब तक झूठी रिपोर्ट देकर अधिकारियों को गुमराह कर राजस्व विभाग सरकारी जमीन पर कब्जा करवाते रहेंगे। यह व्यवस्था पर बड़ा सवाल है। आला अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायत निस्तारण करने वाले अधिकारियों के कारनामे को गंभीरता से लेना होगा तभी जनता को न्याय मिल सकेगा और समस्याओं का समाधान होगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story