TRENDING TAGS :
PM Modi In Varanasi: PM मोदी बोले- काशी तो साक्षात शिव ही है, काशी का विकास और ज्यादा चमकेगा
Live PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी में सभा के दौरान सपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएँ नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था।
PM Modi In Varanasi: काशी में पीएम मोदी ने आज बीएचयू जनसभा का हर-हर महादेव का उद्घोष किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। जनसभा के दौरान पीएम मोदी के कहा- काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी। जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं, कौन से कार्यों को छोड़ूं। तो वहीं पीएम मोदी ने सपा समेत विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।
Live Updates
- 15 July 2021 2:33 PM IST
PM Modi: काशी तो साक्षात् शिव ही है। अब जब पिछले 7 सालों में इतनी सारी विकास परियोजनाओं से काशी का श्रंगार हो रहा है, तो ये श्रंगार बिना रुद्राक्ष के कैसे पूरा हो सकता था? अब जब ये रुद्राक्ष काशी ने धारण कर लिया है, तो काशी का विकास और ज्यादा चमकेगा, और ज्यादा काशी की शोभा बढ़ेगी।
- 15 July 2021 2:31 PM IST
PM Modi: आज के इस आयोजन में एक और व्यक्ति हैं, जिनका नाम लेना मैं भूल नहीं सकता। जापान के ही मेरे एक और मित्र- शिंजो आबे जी।
मुझे याद है, शिंजों आबे जी जब प्रधानमंत्री के तौर पर काशी आए थे, तो रुद्राक्ष के आइडिया पर उनसे मेरी चर्चा हुई थी।
- 15 July 2021 2:30 PM IST
PM Modi: प्राइम मिनिस्टर श्री शुगा योशीहिदे जी उस समय चीफ़ कैबिनेट सेक्रेटरी थे।
तब से लेकर पीएम की भूमिका तक, लगातार वो इस प्रोजेक्ट में व्यक्तिगत रूप से involve रहे हैं।
भारत के प्रति उनके इस अपनेपन के लिए हर एक देशवासी उनका आभारी है।
- 15 July 2021 2:29 PM IST
PM Modi: कोरोनाकाल में जब दुनिया ठहर सी गई, तब काशी संयमित तो हुई, अनुशासित भी हुई, लेकिन सृजन और विकास की धारा अविरल बहती रही।
काशी के विकास के ये आयाम, ये ‘इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एंड कन्वेंशन सेंटर- रुद्राक्ष’ आज इसी रचनात्मकता का, इसी गतिशीलता का परिणाम है:
- 15 July 2021 2:08 PM IST
Varanasi: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में 100-बी.एड मातृ एवं बाल स्वास्थ्य विंग का दौरा किया।
- 15 July 2021 2:07 PM IST
Varanasi: पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष का उद्घाटन किया।
- 15 July 2021 12:16 PM IST
PM Modi: पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान समाजवादी पार्टी पर तगड़ा हल्ला बोला है। पीएम मोदी ने कहा- ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएँ नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था। यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। आज यूपी में कानून का राज है।
- 15 July 2021 12:10 PM IST
PM Modi: आज यूपी में कानून का राज है। माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है। बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है।
यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है। इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं
- 15 July 2021 12:09 PM IST
PM Modi: ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएँ नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था। तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे। लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था। आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
- 15 July 2021 12:08 PM IST
PM Modi: काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी।
जब समय का अभाव होता है तो कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूँ, कौन से कार्यों को छोड़ूँ।