TRENDING TAGS :
Mirzapur News: समान काम समान वेतन को लेकर मनरेगाकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
पहाड़ी ब्लॅाक परिसर में ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन (उप्र) व मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सोमवार...
Mirzapur News: पहाड़ी ब्लॅाक परिसर में ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत मित्र वेलफेयर एसोसिएशन (उप्र) व मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित विभिन्न मांगों से संबंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी उषा पाल को सौंपा। आरोप लगाया की अपने अधिकारों को लेकर वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार पर कोई प्रभाव नहीं है। यही कारण है कि उन्हें विरोध प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
मनरेगा कर्मी दस सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलनरत हैं
जबकि उत्तर प्रदेश की सरकार अनदेखी कर रही है। कहा की उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार मनरेगा संविदा समान काम, समान वेतन, मनरेगा में सेवाप्रदाता कर्मियों की नियुक्ति को प्रतिबंधित करने, दिवंगत हुये मनरेगा कर्मचारियों के परिवारों को योग्यता अनुसार नियुक्त किया जाना, पूर्व में कार्यरत प्राइवेट कम्प्यूटर आपरेटरो व अन्य कर्मियों की भांति मानदेय भुगतान किया जाना, मनरेगा संविदा कर्मियों को ईपीएफ व इएसआईसी व अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ दिलाने, एचआर पालिसी व तबादला नीति निर्धारित करने सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर वह आंदोलित हैं।
कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है जो सरासर अन्याय है। चेताया कि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आंदोलन होगा। इस मौके पर सचिन कुमार , दिनेश, राजकुमार उमेश पांडे,राजमणि, अरुण कुमार, रविन्द्र,कुसुम देवी,अजय कुमार , रामदस मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।