×

PM Modi Varanasi Visit: बनारस में पीएम नरेंद्र मोदी के भव्य स्वागत की तैयारी, भेंट की जाएंगी ये चीजें

PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी लंबे समय के बाद वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत की तैयारियां भी जोरों पर हैं

Ashutosh Singh
Report Ashutosh SinghPublished By Ashiki
Published on: 14 July 2021 4:05 PM IST
PM Modi Varanasi Visit
X

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रुद्राक्ष के दानों से तैयार वस्त्र

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लंबे समय के बाद वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर आ रहे हैं। लिहाजा उनके स्वागत की तैयारियां भी जोरों पर हैं। इस बार ज़ब वो कन्वेंशन सेंटर में आएंगे तो बनारसी अंदाज में उनका स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जीआई क्राफ्ट से तैयार रुद्राक्ष भवन का मॉडल और जरदोजी और रुद्राक्ष के दानों से तैयार एक अंग वस्त्र भेंट किया जायेगा।

पद्मश्री सम्मानित डॉ रजनीकांत के मार्गदर्शन में लकड़ी खिलौना के नेशनल मेरिट अवार्डी रामेश्वर सिंह और स्टेट अवार्डी राजकुमार के साथ कुशल शिल्पिओ की टीम ने एक सप्ताह के प्रयास से रुद्राक्ष भवन के मॉडल को तैयार किया है। दूसरी तरफ जरदोजी और रुद्राक्ष के दानों का अद्भुत प्रयोग करते हुए अंगवस्त्र बनाया है। खास बात ये है कि ज़री से ही उकेर कर रुद्राक्ष लिखा है।


डॉ रजनी कांत ने बताया कि यह अंगवस्त्र और रुद्राक्ष मॉडल प्रशासन को दिया जा चुका है। शिल्पिओ के समग्र विकास में यह रुद्राक्ष भवन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और पर्यटन के साथ ही जीआई उत्पाद को बढ़ावा मिलेगा।


इसके अलावा जापान सरकार के साथ शिल्प कला विकास के नए द्वार भी खुलेंगे और आत्म निर्भर भारत मे लोकल को ग्लोबल तक पहुचाने में मील का पत्थर सबित होगा।



Ashiki

Ashiki

Next Story