×

AC 3 Tier Economy Coach Prayagraj: प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगेगा आधुनिक एसी थ्री इकॉनमी कोच, जानें इसका टाइम टेबल

AC 3 Tier Economy Coach Prayagraj: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई सौगात दी है। प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन आज से एसी थ्री इकोनॉमी कोच से लैस हो जाएगी।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Chitra Singh
Published on: 6 Sep 2021 5:26 AM GMT
Prayagraj-Jaipur Express Train
X

एसी 3 इकोनॉमी (डिजाइन फोटो)

AC 3 Tier Economy Coach Prayagraj: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नई सौगात दी है । प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Prayagraj-Jaipur Express Train) आज से एसी थ्री इकोनॉमी कोच (AC 3 Tier Economy Coach) से लैस हो जाएगी। हालांकि प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन देश की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसे इकोनॉमी कोच से लैस किया गया है। इस ट्रेन में रेलवे की ओर से स्लीपर के दो कोच हटाकर एसी थ्री इकोनॉमी श्रेणी के दो कोच लगाए गए हैं। आज रात 11 बजकर 10 मिनट पर ये ट्रैन प्रयागराज से चलकर जयपुर (AC 3 Tier Economy Coach Prayagraj Ka Time Table) जाएगी। देखे रिपोर्ट..

पूरे देश में आज एक बार फिर प्रयागराज का नाम भारतीय रेलवे के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है। आज से भारतीय रेलवे ने प्रयागराज से जयपुर (Prayagraj to Jaipur) जाने वाली ट्रेन में दो आधुनिक एसी थ्री इकॉनमी कोच की सौगात दी है।

एसी थ्री इकोनॉमी कोच का क्या है मकसद

एसी थ्री इकोनॉमी कोच का मकसद है- यात्रियों को कम किराए में एसी कोच की यात्रा करवना। इस कोच का किराया एसी थ्री कोच के मुकाबले कम रखा गया है. अगर देखें तो प्रयागराज से मथुरा का किराया इस ट्रेन के थ्री एसी कोच में (AC 3 Tier Economy Fare) 905 रुपये है वहीं इकोनॉमी श्रेणी में किराया 835 रुपये है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया कf इस एसी इकोनॉमी कोच की कई विशेषताएं हैं लेकिन इसमें आमने-सामने वाली सीट (AC 3 Tier Economy Seat Map) में गैप की दूरी कम कर दी गई है। एसी थ्री में जहां 72 सीट होते हैं वहीं इकोनॉमी में 83 बर्थ (AC 3 Tier economy Berth Position) है। इन कोचों को 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार तक दौड़ाया जा सकता है।

प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन की विशेषताएं (Prayagraj-Jaipur Express Train Ki Visheshtayen)

बीच और ऊपर वाली बर्थ पर चढ़ने के लिए आरामदायक सीढ़ियां जोड़ी गई है। टच फ्री बॉयो टॉयलेट के साथ इस कोच के सभी बर्थ में एसी वेंट लगाया गया है। इसके जरिए हर सीट पर यात्री अपने हिसाब से एसी का आनंद ले सकेंगे। ऑटो फायर डिटेक्शन सिस्टम भी कोच में लगाया है जिससे अगर किसी वजह से ट्रेन में आग लग जाए, तो इस सिस्टम के ज़रिए ट्रैन रुक जाएगी और अधिकारियों को घटना को सूचित करेगी।

गौरतलब है कि इस सौगात से लोगों को राहत जरूर मिलने वाली है । प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के बाद लोकमान्य तिलक-कोचूवेली, विशाखापट्टनम-अमृतसर और लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में एसी थ्री इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story