×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

CM Yogi in Prayagraj: केपी ट्रस्ट के 150 वें स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे CM योगी, कहा- ट्रस्ट का है गौरवशाली इतिहास

CM Yogi in Prayagraj: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केपी ट्रस्ट के 150 वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी जरूरत होगा उससे ट्रस्ट की पूरी मदद की जाएगी।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Deepak Kumar
Published on: 26 Dec 2021 11:12 PM IST
Prayagraj News In Hindi
X

केपी ट्रस्ट के स्थापना दिवस के मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।  

CM Yogi in Prayagraj: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने केपी ट्रस्ट (KP Trust) के 150 वें स्थापना दिवस का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजकल संस्थाएं बमुश्किल 20 वर्ष भी नहीं चल पाती हैं, लेकिन केपी ट्रस्ट (KP Trust) का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है जो आज अपना 150 वां स्थापना दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट समाज सेवा, शिक्षा, सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।

ट्रस्ट की पूरी मदद करेगा सरकार

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी जरूरत होगा उससे ट्रस्ट की पूरी मदद की जाएगी। यह बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने केपी ट्रस्ट (KP Trust) के 150 वें स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके करते हुए केपी कम्युनिटी सेंटर (KP Community Center) में रविवार को कहा।

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि इसी ट्रस्ट से जुड़े प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद (First President Rajendra Prasad) भी थे जो संगम की रेती पर कल्पवास करते थे। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former PM Lal Bahadur Shastri) सहित अन्य विभूतियां ट्रस्ट से जुड़ी रही। ऐसे समृद्धिशाली ट्रस्ट को पूरी तरह से संरक्षित किया जाएगा। इसके पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का स्वागत केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष और पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह (Chairman of KP Trust Chaudhary Jitendra Nath Singh) और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh) ने किया ।

अध्यक्ष ने भविष्य की योजनाओं को भी बताया

कार्यक्रम की अध्यक्षता कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष और पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह (Chairman of KP Trust Chaudhary Jitendra Nath Singh) ने करते हुए ट्रस्ट की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए भविष्य की योजनाओं को भी बताया। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह (Cabinet Minister Siddharth Nath Singh) ने प्रदेश के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का स्वागत किया और ट्रस्ट की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, पूर्व महापौर डॉक्टर के पी श्रीवास्तव ,जी पी श्रीवास्तव ,संयोजक चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी ,स्वामी वैष्णवनंद गिरी, महामंत्री सुनील दत्त अपर महाधिवक्ता विनोद प्रकाश श्रीवास्तव ,सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ,प्रवक्ता एवं अतिरिक्त सचिव एडमिनिस्ट्रेशन अनिल श्रीवास्तव, नवीन सिन्हा ,अरुण श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story