×

जन्माष्टमी पर कोरोना का ग्रहण: इस्कॉन मंदिर में इस बार दिखेगी वृंदावन की झलक

प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में इस बार वृंदावन की झलक देखने को मिलेगी...

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Ragini Sinha
Published on: 30 Aug 2021 11:53 AM IST (Updated on: 30 Aug 2021 12:37 PM IST)
Iskon temple
X

इस्कॉन मंदिर में दिखेगी वृंदावन की झलक

कृष्णा जन्माष्ठमी को लेकर प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में इस बार वृंदावन की झलक देखने को मिलेगी, क्योंकि इस बार भगवान कृष्ण के श्रृंगार के लिए कपड़े वृंदावन से आए हैं। कुछ खास तरीके के फूल कोलकाता, दिल्ली और मुंबई से मंगवाए गए हैं। भगवान कृष्णा के श्रृंगार के लिए आभूषण और वस्त्र जो तकरीबन तीन लाख रुपये की कीमत के हैं वो भी बनकर तैयार है। हालांकि, बीते 2 सालों से करोना महामारी के चलते इस बार भी भक्तों को मंदिर के द्वार से ही दर्शन करने को मिलेगा। साथ ही ऑनलाइन के जरिए भक्त घर में रह करके भी भगवान का दर्शन कर सकेंगे।

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

प्रयागराज के बलवा घाट स्थित इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर हैं। पूरे मंदिर परिसर में बीते कई दिनों से सौन्दर्यकरण का कार्य चल रहा है। प्रयागराज इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष दीनदयाल कृष्णा दास महाराज का कहना है कि इस बार भी भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए बोला गया है, जबकि ऑनलाइन दर्शन के लिए भी पूरा सिस्टम तैयार किया गया है। जन्माष्टमी पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। ऐसे में प्रयागराज के वृंदावन कहे जाने वाला इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण के लिए तैयारी अनोखे तरीके से की जा रही है। वृंदावन से खास वस्त्र भगवान को पहनाया जायगा, संगम नगरी प्रयागराज की इस्कॉन मंदिर भी वृंदावन से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि वृंदावन में तीन चीजें बहुत ही महत्वपूर्ण पहला यमुना जी, कदम के जंगल, भगवान के भक्त और भक्ति, इस्कान प्रयागराज में यह तीनों चीजें यहां पर स्थित है।

108 चांदी के कलश से होगा अभिषेक

इस्कॉन मंदिर प्रयागराज में इस बार भगवान के लिए 108 चांदी के कलश से अभिषेक होगा, छप्पन भोग लगाए जाएंगे, भगवान कृष्ण के लिए 21 प्रकार के दीयों से अभिषेक किया जाएगा। भगवान के लिए कोलकाता, मुंबई , दिल्ली से विशेष प्रकार के पुष्प मंगाए गए हैं और साथ ही भगवान शकृष्ण के भक्त अपने-अपने घरों से विशेष प्रकार के पोशाक बना कर लाते हैं, लेकिन जो पोशाक वृंदावन आयी है वह इस बार लड्डू गोपाल के लिए खास तरीके से बनाई गई है। पूरी पोशाक रेशम और नगों से बनाई गई है।

कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किसी को मंदिर के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी। बाहर से ही दर्शन करना होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन दर्शन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story