×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs SA 1st T20I: पंत की अगुवाई में SA के खिलाफ सीरीज का आगाज आज से, प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों ने भरा जोश

प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों में जोश देखा जा रहा है। ये प्लेयर्स टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा भारत, South Africa को क्लीन स्वीप करेगी।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 9 Jun 2022 12:48 PM IST
X

प्रयागराज के युवा खिलाड़ी

IND vs SA 1st T20I : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच T20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज (9 जून 2022) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मैच बेहद खास रहने वाला है। क्योंकि, आज के मैच में टीम इंडिया नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलेगी।

बता दें कि, अगर टीम इंडिया यह मैच जीतने में सफल रहती है, तो वह अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लेगी। ज्ञात हो कि, ये रिकॉर्ड है T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार एक टीम द्वारा सबसे अधिक जीत दर्ज करने का। इस वक़्त भारत 12 मैच में जीत के साथ अफगानिस्तान (Afghanistan) और रोमानिया (Romania) के शीर्ष पर है।

युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद युवा कप्तान ऋषभ पंत (Young Captain Rishabh Pant) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। इस टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik), अर्शदीप (Arshdeep), आवेश खान (Avesh Khan) जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं।

Team India को दी शुभकामनाएं

ऐसे में प्रयागराज के युवा खिलाड़ी के साथ-साथ राष्ट्रीय खिलाड़ियों (National Players) में जोश देखा जा रहा है। ये प्लेयर्स टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना भी कर रहे हैं। प्रयागराज के एंग्लो बंगाली मैदान (Anglo-Bengali Maidan of Prayagraj) में अभ्यास कर रहे युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। इन खिलाड़ियों ने कहा, कि 'एक बार फिर से टीम इंडिया 5 मैचों की श्रृंखला के सभी मैच जीतेगी और साउथ अफ्रीका (South Africa) को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करेगी।

'युवा खिलाड़ियों में जोश है'

एंग्लो बंगाली ग्राउंड के कोच उदय प्रताप सिंह (Coach Uday Pratap Singh) का कहना है कि, आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद सभी युवा खिलाड़ियों में जोश है। इसलिए टीम इंडिया सीरीज जीतने की प्रबल दावेदार हैं। दूसरी तरफ, नेशनल प्लेयर ताहा अली (Taha Ali) ने कहा, कि टीम इंडिया अपने सभी मैच जीतेगी। साथ ही, तेज गेंदबाज उमरान मलिक के ऊपर सभी की निगाहें रहेंगी।

इन खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

उधर, साउथ अफ्रीका की बात करें तो उनकी टीम में भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने आईपीएल में खेला है। इनमें डेविड मिलर (David Miller), रबाडा (Rabada) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इनसे भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा, कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story