TRENDING TAGS :
Prayagraj: महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर, आनंद गिरी के लैपटॉप से संदिग्ध वीडियो बरामद
Mahant Narendra Giri Ka Video : महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। एसआईटी ने उनके शिष्य आनंद गिरि के लैपटॉप से उस संदिग्ध वीडियो को बरामद कर लिया है।
Prayagraj : महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या (Narendra Giri Maut Ya Aatmhatya) की थी या उनकी हत्या की गई। यह सवाल हर किसी के दिमाग में गूंज रहा है, वहीं उनके मौत के मामले जुड़ी एक बड़ी खबर है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने उनके शिष्य आनंद गिरि के लैपटॉप से उस संदिग्ध वीडियो को बरामद कर लिया है। जिसका महंत नरेंद्र गिरि ने अपने तथाकथित सुसाइड लेटर में जिक्र किया था।
बताया जाता है कि एसआईटी की कड़ी पूछताछ के बाद आनंद गिरि (Mahant Narendra Giri Anand Giri) ने वीडियो अपने लैपटॉप में होने की बात क़ुबूल की है। जिसे जांच टीम ने खंगाला तो वह उसे बरामद हो गया है। फिलहाल अभी इसके बारे में प्रयागराज पुलिस या एसआईटी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
मौत के बाद का वीडियो वायरल
सीबीआई ने टेकओवर किया केस
वहीं बुधवार को योगी सरकार के पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी, जिसके बाद आज गुरुवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम प्रयागराज पहुंचकर केस को अपने हाथ में ले लिया है।
सीबीआई की टीम एसआईटी के साथ बैठक कर रही है। अभी तक इस मामले की जांच 18 सदस्यीय एसआईटी कर रही थी। नरेंद्र गिरि के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और उसके बाद सामने आए वीडियो ने पूरे मामले को उलझाकर रख दिया है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके पहले दोनों आरोपियों आनंद गिरी और आद्या तिवारी को सीजेएम की कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है।