×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj: महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले से जुड़ी बड़ी खबर, आनंद गिरी के लैपटॉप से संदिग्ध वीडियो बरामद

Mahant Narendra Giri Ka Video : महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। एसआईटी ने उनके शिष्य आनंद गिरि के लैपटॉप से उस संदिग्ध वीडियो को बरामद कर लिया है।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 23 Sept 2021 10:24 PM IST
Anand Giri arrested
X

महंत नरेंद्र गिरि शिष्य आनंद गिरि (फोटो- सोशल मीडिया)

Prayagraj : महंत नरेंद्र गिरि ने आत्महत्या (Narendra Giri Maut Ya Aatmhatya) की थी या उनकी हत्या की गई। यह सवाल हर किसी के दिमाग में गूंज रहा है, वहीं उनके मौत के मामले जुड़ी एक बड़ी खबर है। सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने उनके शिष्य आनंद गिरि के लैपटॉप से उस संदिग्ध वीडियो को बरामद कर लिया है। जिसका महंत नरेंद्र गिरि ने अपने तथाकथित सुसाइड लेटर में जिक्र किया था।

बताया जाता है कि एसआईटी की कड़ी पूछताछ के बाद आनंद गिरि (Mahant Narendra Giri Anand Giri) ने वीडियो अपने लैपटॉप में होने की बात क़ुबूल की है। जिसे जांच टीम ने खंगाला तो वह उसे बरामद हो गया है। फिलहाल अभी इसके बारे में प्रयागराज पुलिस या एसआईटी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

मौत के बाद का वीडियो वायरल

इससे पहले महंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें फांसी के फंदे से उतारने के बाद उन्हें फर्श पर लिटाया गया था ।उनके गले में रस्सी का एक हिस्सा भी दिखाई दे रहा है, रस्सी का दूसरा हिस्सा फंसे से लटका हुआ है और तीसरा टुकड़ा बगल में रखी मेज पर दिखाई दे रहा है। उस कमरे में पुलिस के अधिकारी के अलावा आश्रम के लोग दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो उस वक्त का था जब उनके शिष्य द्वारा मौत की जानकारी आश्रम और पुलिस को दी गई थी।

सीबीआई ने टेकओवर किया केस

वहीं बुधवार को योगी सरकार के पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केंद्र सरकार से की थी, जिसके बाद आज गुरुवार को सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम प्रयागराज पहुंचकर केस को अपने हाथ में ले लिया है।

सीबीआई की टीम एसआईटी के साथ बैठक कर रही है। अभी तक इस मामले की जांच 18 सदस्यीय एसआईटी कर रही थी। नरेंद्र गिरि के द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट और उसके बाद सामने आए वीडियो ने पूरे मामले को उलझाकर रख दिया है।

14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी

गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके पहले दोनों आरोपियों आनंद गिरी और आद्या तिवारी को सीजेएम की कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में नैनी केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story