TRENDING TAGS :
Mahant Narendra Giri : महंत नरेंद्र गिरि को के उत्तराधिकारी के नाम पर विवाद, सुसाइड लेटर फर्जी होने का दावा
इससे पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी को संतों और भक्तों के विशाल समूह के बीच अश्रुपूरित भावभीनी अंतिम विदाई दी गई।
Mahant Narendra Giri Live : महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी का नाम घोषित करने को लेकर विवाद हो गया है, इसीलिए बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर फैसला टाल दिया गया है। निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर की की बैठक 25 सितंबर के बाद होगी, निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वरों की इस बैठक में उत्तराधिकारी घोषित करने पर फैसला किया जाएगा। खास बात यह है कि निरंजनी अखाड़े के सचिव रवीन्द्र पुरी ने सुसाइड लेटर को बताया फर्जी बताया है, जबकि सुसाइड नोट में महंत नरेंद्र गिरि ने बलवीर गिरी को उत्तराधिकारी बनाने को लिखा है, हालांकि रवीन्द्र पुरी ने बलवीर गिरी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उन्हाेंने कहा कि बलवीर गिरी भी निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर के सदस्य हैं।
इससे पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी (Narendra Giri) को आज भक्तों के विशाल समूह और साधु संतों की मौजूदगी में अश्रुपूरित नयनों से भावभीनी अंतिम विदाई देते हुए भूसमाधि दे दी गई। इस मौके पर आम आदमी या राजनीति दलों के तमाम प्रतिनिधि गहरे सदमे में थे। नरेंद्र गिरि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम राजनेता लोगों ने अपना दुख व्यक्त किया है। इस बीच नरेंद्र गिरि की मौत मामले में अभियुक्त बनाए गए आनंद गिरी और आद्या तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। जानते हैं इनके अंतिम संस्कार से जुड़ी कई अपडेट
Live Updates
- 22 Sept 2021 12:51 PM IST
चारों सरकारी गनरों की लापरवाही आई सामने
चारों गनरों को सस्पेंड किए जाने की सिफारिश हो रही, चारों सरकारी गनरों की लापरवाही सामने आई है। गनर अजय सिंह के खिलाफ आनंद गिरी ने दिए हैं बयान, अजय सिंह की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
- 22 Sept 2021 12:49 PM IST
पुलिस ने आनंद गिरि से 12 घंटे की पूछताछ
पुलिस ने आनंद गिरि से 12 घंटे पूछताछ की, पूछताछ में विवाद की वजह उगलवाने की कोशिश हुई। अलग-अलग अधिकारियों ने आनंद गिरि से पूछताछ की, पूछताछ के दौरान आनंद गिरि एक ही बात दोहराते रहे। उन्होंने कहा महंत जी खुदकुशी नहीं कर सकते। मठ के उतराधिकार के विवाद पर भी सवाल जवाब हुए। आनंद गिरी ने कहा मुझे फंसाने की साजिश रची जा रही है।
- 22 Sept 2021 12:43 PM IST
महंत नरेंद्र गिरी की समाधि यात्रा सड़क पर निकली
महंत नरेंद्र गिरी की समाधि यात्रा ढ़ोल नगाड़ों के साथ सड़क पर निकली। लोगों की उमड़ रही भीड़। महंत नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी से संगम रवाना, फूलों से सजे विशेष वाहन में निकाली गई अंतिम यात्रा। संगम में पार्थिव शरीर को स्नान कराने के बाद दोबारा मठ लाया जाएगा। संत परम्परा के मुताबिक दी जाएगी भू-समाधि।
- 22 Sept 2021 12:32 PM IST
केशव प्रसाद मौर्य ने नरेंद्र गिरी की समाधि को किया नमन
उत्तर प्रदेश के उप- मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य महंत नरेंद्र गिरी की समाधि पर पहुंचे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा महंत नरेंद्र गिरी की खुदकुशी मामले में SIT नरेंद्र गिरी के गनरों से कर रही पूछताछ, चारों सुरक्षा में तैनात गनरों से कर रही पूछताछ।
- 22 Sept 2021 11:14 AM IST
नरेंद्र गिरी के समाधि स्थल पर पहुंचे प्रयागराज के डीएम
महंत नरेंद्र गिरी के समाधि स्थल पर प्रयागराज के डीएम संजय कुमार खत्री पहुंचे।
- 22 Sept 2021 11:08 AM IST
महंत नरेंद्र गिरी का शव पोस्टमॉर्टम से निकलने की तस्वीरें
महंत नरेंद्र गिरी का शव अस्पताल से पोस्टमॉर्टम से निकलने की तस्वीरें सामने आई हैं।
- 22 Sept 2021 11:02 AM IST
महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही
महंत नरेंद्र गिरी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही जिसमें पुलिस की तैनाती मौजूद है।
- 22 Sept 2021 10:53 AM IST
आज किया जा रहा है नरेंद्र गिरी का अंतिम संस्कार
महंत नरेंद्र गिरी का आज अंतिम संस्कार किया जा रहा है जिसकी तैयारी चल रही है।
- 22 Sept 2021 10:47 AM IST
5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम
Prayagraj : 5 डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम, पैनल में 2 विशेषज्ञ MLN मेडिकल कॉलेज, 2 डॉक्टर जिला अस्पताल और सीएमओ के अधीन तैनात एक डॉक्टर, सभी डॉक्टर्स के नाम गुप्त रखे गए हैं, रिपोर्ट मौके पर ही सील की जाएगी, पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।