×

Narendra Modi Prayagraj: पीएम मोदी आज संगम नगरी में महिलाओं को देंगे मेगा सौगात

Narendra Modi Prayagraj: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संगम शहर आ रहे हैं। वे मातृ शक्ति महाकुम्भ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Chitra Singh
Published on: 21 Dec 2021 9:53 AM IST
Narendra Modi Prayagraj
X

पीएम मोदी का पोस्टर (फोटो- न्यूज ट्रैक) 

Narendra Modi Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने एक दिवसीय दौरे पर संगम (Narendra Modi Prayagraj) शहर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री विशाल महिला सम्मेलन (आशा/आंगनबाड़ी कार्यकत्री) का हिस्सा बनेंगे। आज (21 दिसंबर) के इस पूरे कार्यक्रम को मातृ शक्ति महाकुम्भ (Matri Shakti Mahakumbh) का नाम दिया गया है। पीएम मोदी 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। साथ ही 202 सप्लीमेंट्री न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Supplementary Nutrition Manufacturing Unit) का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा 101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना (Kanya Sumangala Yojana) राशि का ट्रांसफर करेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूह की कुछ महिलाओं (प्रस्तावित 20) से बात भी करेंगे।कार्यक्रम में प्रदेश के 75 जनपदों से करीब 2.5 लाख महिलाएं उपस्थित होंगी। आज दोपहर 12:45 पर प्रधानमंत्री मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे जिसके बाद वह बमरौली हवाई अड्डे से परेड ग्राउंड में बने हेलीपैड पर आएंगे। दोपहर 1.10 बजे प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। एक प्रदर्शनी का भी वह लोकार्पण करेंगे। जिसके बाद मंच पर पहुंच करके उनका स्वागत का कार्यक्रम होगा। स्वागत कार्यक्रम के बाद 4 मिनट की एक लघु फ़िल्म का अवलोकन करेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण शुरू होगा। 1:30 से 1:50 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाषण देंगे।

इसके बाद 1.51 से 2.20 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर सांसद हेमा मालिनी, मंत्री स्वाति सिंह, मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत कई महिला मंत्रियों और सांसद को भी बुलाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी , मोती सिंह, समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।

जनसभा स्थल (फोटो- न्यूज ट्रैक)

प्रधानमंत्री तकरीबन 2:45 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 9000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए पूरे कार्यक्रम क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से भी की जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रयागराज के नगर क्षेत्र के स्कूल एक दिन के लिए बंद कर दिया है।पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 1000 से अधिक टीचर्स और स्टाफ की व्यवस्था संभालने में ड्यूटी लगी है।आरएन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के 92 विद्यालयों में अलग-अलग जिलों से आ रही महिलाओं को ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story