×

Prayagraj News: शाहजहांपुर वकील हत्याकांडः बार काउंसिल का बड़ा फैसला, बुधवार को वकीलों की हड़ताल

कोर्ट परिसर में साथी की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में अधिवक्ता करेंगे हड़ताल

Syed Raza
Published on: 18 Oct 2021 11:00 PM IST
bar council decision
X

हड़ताल पर रहने की जानकारी देते बार काउंसिल ऑफ यूपी के पदाधिकारी (फोटो-न्यूजट्रैक)

Prayagraj News: शाहजहांपुर में कोर्ट परिसर के अंदर अधिवक्ता की गोली मारकर हुई हत्या से प्रदेशभर के वकीलों में नाराजगी है। घटना से नाराज बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने बुधवार को प्रदेशभर में न्यायिक कार्यों से विरत रहने का फैसला लिया है, बार काउंसिल ऑफ यूपी (Bar Council of UP) ने प्रदेशभर के जिला न्यायालयों के अधिवक्ताओं से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने और विरोध प्रदर्शन का भी फैसला लिया है।

बार काउंसिल ऑफ यूपी (Bar Council of UP) के पदाधिकारी अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा की बुधवार 20 अक्टूबर को प्रदेशभर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। उन्होंने सरकार से मृतक अधिवक्ता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पचास लाख मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही एडवोकेट प्रोटेक्षन एक्ट लागू किए जाने की मांग की है।

अमरेंद्र नाथ सिंह ने यह भी मांग की है कि प्रदेश के न्यायालयों में शस्त्र ले जाने पर रोक लगाई जाए, साथ ही प्रदेशभर की कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की जाए, जिससे अधिवक्ता अपने कार्यों को सुचारू रूप से कर सकें।

गौरतलब है की सोमवार को शाहजहांपुर की जिला न्यायालय में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। हालांकि आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार भी कर लिया गया। लेकिन घटना को लेकर प्रदेशभर के अधिवक्ताओं में नाराजगी है। जिसको लेकर बुधवार को प्रदेशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया गया है।

अधिवक्ताओं का कहना है कि आज शाहजहांपुर में दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के रिकॉर्ड रूम में एक वकील की हत्या की वारदात ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Raghvendra Prasad Mishra

Raghvendra Prasad Mishra

Next Story