×

Prayagraj: बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें ,लड़ाने वाली पार्टी को नहीं-मनीष सिसौदिया

Prayagraj: शिक्षामंत्री एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद के समर्थन में अरैल चौराहा नैनी एवं हटिया चौराहा मुट्ठीगंज में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद सम्बोधित किया।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Vidushi Mishra
Published on: 23 Feb 2022 8:42 PM IST
Manish Sisodia
X

मनीष सिसोदिया (फोटो-सोशल मीडिया)

Prayagraj: देश के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षामंत्री एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया शहर दक्षिणी के प्रत्याशी डॉ0अलताफ अहमद के समर्थन में अरैल चौराहा नैनी एवं हटिया चौराहा मुट्ठीगंज में आयोजित सभा में उपस्थित लोगों का अभिवादन करने के बाद अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्त्तमान विधानसभा चुनाव में आज़ादी के बाद पहली बार एक सशक्त राजनैतिक विकल्प यहां के मतदाताओं को मिला है। अब उन्हें ऐसी पार्टी को चुनना चाहिए जो शिक्षा की बात करती हो ,जो शिक्षा के क्षेत्र में अपने देश भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपने कार्यों से ख्याति प्राप्त की हो। सही शिक्षा के बिना न तो समाज के गरीब व वंचित वर्ग की आर्थिक दशा में सुधार होगा और न ही उन्हें सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार ही मिल पायेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार आप लोग बच्चों को पढ़ाने वाली पार्टी को वोट करें न कि लड़ाने वाली पार्टी को झाड़ू का बटन दबाकर आप लोग अपने योग्य प्रत्याशी डॉक्टर अलताफ अहमद को विजयी बनायें और अपने साथ ही अपने परिवार व समाज को गौरव प्रदान करें |

अपने देश के साथ ही विदेशों में भी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही मुफ्त बिजली ,पानी ,चिकित्सा ,महिला सम्मान ,सुरक्षा ,रोजगार आदि मूलभूत क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम किया है जिसकी चर्चा अपने देश के साथ ही विदेशों में भी हो रही है | उत्तर प्रदेश में ऐसे राजनैतिक विकल्प को पाकर यहां भी उक्त सभी सुविधाएं जनता को उपलब्ध कराने हेतु सभी मतदाताओं को आगे आना होगा और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को जिताना होगा |

डॉ0अलताफ अहमद ने अपने विचार व्यक्त करते हुये शिक्षामंत्री मनीष सिसौदिया जी के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि यदि शहर दक्षिणी के मतदाताओं ने सेवा करने का अवसर दिया तो वे हमेशा उनके भाई व बेटा बनकर सेवा करेंगे और शहर दक्षिणी को विकास के एक मॉडल के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे |

कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल प्रभारी आशुतोष सेंगर ,राज्यसभा सांसद संजय सिंह की धर्मपत्नी एवं आम आदमी पार्टी की प्रादेशिक नेत्री अनीता सिंह ,डॉ0अनवार अहमद ,राष्ट्रीय परिषद सदस्य शिमलाश्री त्रिपाठी ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कादिर भाई ,व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव रामलखन चौरसिया ,डॉ0 जावेद अहमद , प्रदेश महिला महासचिव सुल्ताना हनीफ ओझा ,महिला जिलाध्यक्ष पूनम सिंह व पल्लवी मालवीया , महिला प्रदेश सचिव सानिया मिर्जा, जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नसीम, प्रदेश सचिव एस सी एस टी प्रकोष्ठ अभिलाषा गौतम ,जिला महासचिव नितिन सिंह पटेल ,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी ,कार्यकर्ता एवं लोग उपस्थित रहे।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story