TRENDING TAGS :
Prayagraj News: प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय जेम ऑफ इण्डिया अवार्ड प्रोग्राम में सम्मानित, बेस अवार्ड एवं इंफ्लुएंशिएल वूमेन 2021 का मिला सम्मान
आकांक्षा पाण्डेय को 95वें एक्सिलेंस अवार्ड 2021 कार्यक्रम में जेम ऑफ इण्डिया अवार्ड व बेस अवार्ड और नेशन्स चॉइस अवार्ड कार्यक्रम में इंफ्लुएंशिएल वूमेन 2021 सम्मान से सम्मानित किया गया।
Prayagraj News: दिल्ली में आयोजित अलग-अलग अवार्ड शो में प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय (Akanksha Pandey) को 95वें एक्सिलेंस अवार्ड 2021 (95th Excellence Awards 2021) कार्यक्रम में जेम ऑफ इण्डिया अवार्ड व बेस अवार्ड और नेशन्स चॉइस अवार्ड कार्यक्रम में इंफ्लुएंशिएल वूमेन 2021 ( Influential Women 2021) सम्मान से सम्मानित किया गया।
विगत 06 दिसम्बर को दिल्ली के पांच सितारा होटल ली-मेरीडियन में आल इण्डिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस (AIAC) द्वारा आयोजित 95वें एक्सिलेंस अवार्ड 2021 कार्यक्रम में प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय को बिजनेस अचीवर एंड सोशल इंटरप्रेनर्स (Busines Achiever & Social Entrepreneurs) के लिए बेस अवार्ड एवं लोगों के जीवन मे अदभूत बदलाव के लिए जेम ऑफ इण्डिया अवार्ड से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून व न्याय मंत्री प्रो. एस.पी.सिंह बघेल, भारत की पद्मश्री ग़ज़ल गायिका पीनाज़ मसानी, फ़िल्म अभिनेता सुरेन्द्र पाल सिंह, दिल्ली सरकार के पूर्वमंत्री व विधायक शोमनाथ भारती एवं कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक बच्चन की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक बच्चन ने बताया कि इस सम्मान समारोह में देश से चुनिंदा शख्सियत को अलग अलग क्षेत्र में सम्मानित करने के लिए चुना गया था।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया नई दिल्ली द्वारा क्लब के सेन्ट्रल हॉल में 10 दिसम्बर को आयोजित नेशन्स चॉइस अवार्ड्स कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया डा.सुधा यादव ( सदस्य - एन.सी.बी.सी. , पूर्व सांसद ), कैप्टन अमरीश कुमार अस्थाना (कोच - भारतीय ओलंपिक एथलेटिक्स टीम ), माननीय मलूक नागर सांसद बिजनौर, माननीय हरिकेश बहादुर पूर्व सांसद, सोनिका नागर ( कैप्टन उत्तर प्रदेश पुलिस कबड्डी टीम ), प्रीति बोस ( अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर), अधिवक्ता सुमन दहिया( पूर्व उपाध्यक्ष प्रदेश महिला आयोग हरियाणा) पंकज जसमानी(सिंगर, कम्पोज़र, राइटर ), मीनाक्षी दत्त ( सिलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट)की मौजूदगी में नेशन्स चॉइस अवार्ड्स के लिए देश की चुनिंदा महिलाओं में से एक प्रयागराज की आकांक्षा पाण्डेय को बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में इंफ्लुएंशिएल वूमेन 2021 अवार्ड से सम्मानित किया । इस कार्यक्रम के आयोजन VOCAL 4 LOCAL DELHI NCR ने किया था ।
सम्मान से अभिभूत आकांक्षा ने बताया कि लोगों के जीवन मे अदभूत बदलाव लाना, उनको नई राह दिखाकर सफलता की ओर प्रोत्साहित करना ही उनके जीवन का मक़सद है। आकांक्षा ने बताया कि 18 दिसम्बर को शेड्स ऑफ इण्डिया मैगज़ीन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित स्लैम के बच्चो के लिए आयोजित डांस कॉम्पटीशन में उन्हें स्पेशल गेस्ट बनाया गया है "भारत की वीरांगनायें उभरते सितारे" रतन अवार्ड 2021से सम्मानित किया जाएगा ।