TRENDING TAGS :
Prayagraj News: नये साल से पहले प्रयागराज को मिली सौगात, इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हुआ शुरू
Prayagraj News: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने हरी झंडी दिखाकर के बसों के संचालन की शुरुआत की। आज पहले चरण में 25 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बच्चे बसों का संचालन अलग-अलग 5 रूटों पर किया गया। प्रयागराज को 50 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात सरकार के द्वारा मिली है।
Prayagraj News: संगम शहर प्रयागराज मैं आज देर शाम से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया है। सूबे के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने हरी झंडी दिखाकर के बसों के संचालन की शुरुआत की। आज पहले चरण में 25 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बच्चे बसों का संचालन अलग-अलग 5 रूटों पर किया गया। प्रयागराज (Prayagraj) को 50 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात सरकार के द्वारा मिली है। हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें (Hi-Tech Electric Buses) के न्यूनतम किराया 10 रुपये जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये रखा गया है।
इस मौके पर शहर की सांसद केसरी देवी पटेल (MP Keshari Devi Patel), मेयर अभिलाषा गुप्ता (Mayor Abhilasha Gupta), विधायक हर्षवर्धन बाजपेई (MLA Harshvardhan Bajpai) और प्रवीण पटेल भी मौजूद रहे। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) भी ने भी खड़े होकर के बस का सफर किया और जमकर सरकार की इस पहल की सराहना की।
बस में लगे सीसीटीवी कैमरे महिलाओं की सुरक्षा के लिए होंगी असर दार
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने कहा कि इस देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथ में है और उत्तर प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हाथ में है जो लगातार प्रयागराज के लिए काम कर रहे हैं। भाजपा की सरकार (BJP Government) में महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ। भाजपा की सरकार (BJP Government) में एयरपोर्ट देने की सौगात हुई। नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने इलेक्ट्रिक बसों की तारीफ करते हुए कहा कि लोग अपने घर की कार को छोड़कर इस बस में सफर करने का आनंद लेंगे साथ ही बस में लगे सीसीटीवी कैमरे महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी असर दार होंगी।
अखिलेश यादव पर पर सीधा निशाना
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (President Akhilesh Yadav) पर सीधा निशाना साधते हुए बोला कि अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) ने अपनी मेहनत से कुछ नहीं बनाया उनको बनी बनाई गद्दी सौंप दी गई। अखिलेश यादव (Samajwadi Party President Akhilesh Yadav) की जब सरकार थी तो उन्होंने 5 साल फेसबुक ट्विटर और लैपटॉप पर खेलकर अपना 5 साल का समय बिता दिया नंद गोपाल नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने यहां तक बोला कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) तो यह भी कह रहे थे कि हम भाजपा की कोविड वैक्सीन नहीं लगाएंगे लेकिन फिर बाद में उन्होंने जाकर कोविड की वैक्सीन लगवाई।
बसों में लगाए गए 5 सीसीटीवी कैमरे
उधर, बस का सफर कर रहे प्रयागराज वासियों ने सरकार और बस की जमकर सराहना की है। यात्री हिमांशु शुक्ला का कहना है कि बस में वह सभी सुविधाएं हैं जो मेट्रो ट्रेन में मिला करती हैं। ऐसे में प्रयागराज को इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलना एक वरदान से कम नहीं है। आपको बता दें इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रदूषण में काफी कमी आएगी। बसों में 5 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिसका डिस्प्ले चालक के पास रहेगा। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए इलेक्ट्रिक बसों में व्हीलचेयर से चढ़ने है के लिए रैम भी लगाया गया है। साथ ही साथ सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए दो अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।