TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ऊर्जा संरक्षण प्रदर्शनी आयोजन, महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया शुभारंभ

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे में 7 से 14 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन विभिन्न उर्जा संरक्षण के उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Deepak Kumar
Published on: 13 Dec 2021 8:18 PM IST
Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में ऊर्जा संरक्षण प्रदर्शनी आयोजन, महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने किया शुभारंभ
X

Prayagraj News: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) में 7 से 14 दिसम्बर तक राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण सप्ताह (National Energy Conservation Week) का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत आज महाप्रबन्धक कार्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) की थीम पर आधारित ऊर्जा संरक्षण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार (General Manager Pramod Kumar) के कर कमलों द्वारा किया गया। प्रदर्शनी का आयोजन विभिन्न उर्जा संरक्षण के उपायों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था।

विद्युत विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को किया प्रदर्शित

प्रदर्शनी में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के विद्युत विभाग द्वारा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित किया गया। इसमें विभागीय स्टालों के अलावा फिलिप्स, बजाज, हैवल्स, सिस्का, सूर्या, सीआरआई, पावर टेक इंडस्ट्री, उदयपुर और आयुष्मान सॉल्यूशन पावर्ड बाई शुभ इंजीनियरिंग आदि कम्पनियों ने भी भाग लिया और अपने उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया। ऊर्जा संरक्षण के उपायों के प्रदर्शन के तहत एलईडी, पंखे और पंप जैसे ऊर्जा कुशल उपकरण, बीईई स्टार रेटेड एयर-कंडीशनर के बारे में प्रदर्शित करते हुए जानकारी प्रसारित की गई।


ऊर्जा संरक्षण के लिए ट्रेन संचालन में उपयोग की जा रही अन्य तकनीकी प्रगति जैसे हेड-ऑन जेनरेशन, रीजनरेटिव ब्रेकिंग आदि को भी प्रदर्शित किया गया। इसमें कर्षण वितरण विभाग (traction distribution department) द्वारा ओएच ई लाइन मॉडल, बिजली कोचिंग विभाग (power coaching department) द्वारा हेड ऑन जेनरेशन का माडल एवं फायदों, विद्युत (सामान्य) विभाग द्वारा लिफ्ट, एस्केलेटर एवं सौर ऊर्जा के बारे में जानकारी और संबंधित चित्र आदि को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी में रेलवे कर्मचारियों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक ने उर्जा संरक्षण के संदेश युक्त गुब्बारों को हवा में छोड़ा। प्रदर्शनी का अयोजन विद्युत विभाग के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी के मार्ग निर्देशन में किया गया।

ऊर्जा संरक्षण उपायों के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय (North Central Railway Headquarters) में प्रदर्शनी के बाद ऊर्जा संरक्षण उपायों के विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएनएनआईटी प्रयागराज (MNNIT Prayagraj) के प्रोफेसर राजेश गुप्ता (Professor Rajesh Gupta) अतिथि वक्ता थे। राजेश गुप्ता ने सेमिनार को संबोधित करते हुए देश के वर्तमान बिजली परिदृश्य के बारे में विस्तार से बताया। राजेश गुप्ता ने भारत और दुनिया भर में ऊर्जा परिदृश्य के भविष्य के बारे में आगे बताया और कहा कि इसमें नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उर्जा उत्पादन के शेयर को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।


मंडलों और कारखानों को उनके प्रयासों के लिए दी बधाई

इस अवसर पर बोलते हुए महाप्रबंधक ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के दौरान मंडलों और कारखानों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के भवनों और कार्यस्थलों पर ऊर्जा संरक्षण उपायों के लिए एनईसीए द्वारा द्वितीय पुरस्कार और यूपीईसीए द्वारा राज्य स्तर पर तीन पुरस्कार जीतने के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि हमारे उपकरण इकोसिस्टम (ecosystem) को न्यूनतम क्षति पहुंचाने के साथ ऊर्जा कुशल होने चाहिए। उन्होंने रेल संचालन में अपनाए जाने वाले ऊर्जा दक्षता उपायों के बारे में भी विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि कुशल ड्राइविंग कौशल, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, उचित रखरखाव आदि ऊर्जा संरक्षण की कुंजी है।

प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर सतीश कोठारी (Chief Electrical Engineer Satish Kothari) ने ऊर्जा संरक्षण उपायों के बारे में एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे सन 2030 तक नेट शून्य कार्बन उत्सर्जक बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कोठारी ने उत्तर मध्य रेलवे द्वारा की गई सौर पहलों के बारे में जानकारी दी गई।

ये रहे सेमिनार में मौजूद

सेमिनार का संचालन अनुराग गुप्ता, सीईजीई/एनसीआर द्वारा किया गया। संगोष्ठी में श्री रंजन यादव, अपर महाप्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे एवं सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे| उत्तर मध्य रेलवे के कारखानों और आगरा, प्रयागराज तथा झांसी मंडलों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर्चुअल माध्यम से सेमिनार में भाग लिया।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story