×

Prayagraj News: 21 दिसंबर को पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, ढाई लाख से अधिक महिलाएं होंगी कार्यक्रम का हिस्सा

Prayagraj News: प्रधानमंत्री आगमन को लेकर परेड मैदान पर 5 हेलीपैड बनाया जा रहा है, साथ ही तीन मंच बनाया जा रहा है।

Syed Raza
Report Syed RazaPublished By Monika
Published on: 15 Dec 2021 2:02 PM IST
Prayagraj News
X

पीएम मोदी (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Prayagraj news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) 21 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे (PM Modi ka Prayagraj daura) पर संगम शहर प्रयागराज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम संगम (sangam) क्षेत्र के परेड मैदान पर है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रयागराज में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री यहां महिलाओं को सम्मानित (mahilaon ko sammanit) करेंगे साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर (aatm nirbhar) बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए करीब एक करोड़ की धनराशि जारी करेंगे।

प्रदेश से ढाई लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगी। प्रधानमंत्री आगमन को लेकर परेड मैदान पर 5 हेलीपैड बनाया जा रहा है, साथ ही तीन मंच बनाया जा रहा है जबकि एक भव्य पंडाल भी बनाया जा रहा है । एक बड़े से मंच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विराजमान होंगे जबकि दो अन्य मंच वीआईपी के लिए बनाया जा रहा है । एक बड़े से पंडाल में लाभार्थी महिलाओं को बैठाया जाएगा । इस कार्यक्रम में आने वाली महिलाएं आवश्यक रूप से पीले रंग की साड़ी पहनेंगी इसके लिए सभी जिलों से समन्वय कर जानकारी दी गई है। ऐसा करने का मूल उद्देश्य यह है कि प्रधानमंत्री कार्यक्रम में एकरूपता दिखाई दे। महिलाओं को आने जाने के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं।

लाल सड़क और त्रिवेणी मार्ग के बीच पंडाल

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर परेड मैदान के लाल सड़क और त्रिवेणी मार्ग के बीच पंडाल बनाया जा रहा है। मैदान के समतलीकरण के लिए मजदूरों को लगाया गया है। साथ ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय के ठीक सामने मैदान पर ईट की मदद से हेलीपैड बनाया जा रहा है। सूचना है कि प्रधानमंत्री हेलीपैड पर उतरेंगे इसके बाद कार से परेड में मंच तक आएंगे । हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन लाभार्थियों को परेड मैदान पर 21 दिसंबर सुबह 10:00 बजे तक उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है।महिलाओं को आने जाने के लिए कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष तौर पर तैयारियां की जा रही हैं।

प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ स्थानीय जनता भी बेहद खुश हैं वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित राजेंद्र पालीवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री शायद ही कोई रहा हो, जिसने देश के हर वर्ग से जुड़े लोग के बारे में इतना सोचा हो। वाराणसी के बाद अब प्रयागराज में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। तो उधर स्थानीय निवासी अमरनाथ तिवारी का कहना है कि उनको उम्मीद है कि प्रयागराज में आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज वासियों को कुछ ना कुछ नई सौगात देकर जरूर जाएंगे। ऐसे में अभी से ही वो उनका अभिनंदन कर रहे हैं और जल्द से जल्द उनका आगमन हो उस शुभ समय का इंतज़ार कर रहे है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021 , ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story