TRENDING TAGS :
Prayagraj News: चुनाव से पहले संगम नगरी में महिलाओं का 'महाकुंभ', पीएम मोदी करेंगे संबोधित
Prayagraj News: कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए 40 से अधिक स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की गई है।
पीएम मोदी (फोटो : सोशल मीडिया )
Prayagraj News: संगम (sangam) नगरी के परेड मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के 21 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में पूरे प्रदेश की स्वयं सहायता समूह की ढाई लाख से अधिक महिलाएं शिरकत करेंगी। कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए 40 से अधिक स्कूलों में रुकने की व्यवस्था की गई है। प्रयागराज में ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री के किसी कार्यक्रम (pradhanmantri karyakram) में इतनी भारी संख्या में महिलाएं पूरे प्रदेश भर से आ रही हैं।
प्रदेश के सभी 75 जिलों से आ रही इन सभी महिलाओं की व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसके लिए दो दिन पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। हालांकि महिलाओं के रुकने का पूरा इंतजाम स्कूलों में रखा गया है। यहीं से महिलाएं पीएम मोदी के कार्यक्रम जाएंगी और खत्म होने के बाद स्कूल में लौटेंगी। इसके बाद वह अपने-अपने जिलों के लिए रवाना होंगी। जिन स्कूलों में महिलाओं के रुकने की व्यवस्था की गई है, उसमें से एक सेंट एंथोनी स्कूल में भी है। यहां महिलाओं के आने और रुकने की तैयारी को लेकर के व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
महिलाओं की व्यवस्था स्कूलों में (फोटो : सोशल मीडिया )
920 महिलाएं आकर रुकेंगी इस स्कूल में
सेंट एंथोनी स्कूल (St. Anthony's School) में 920 महिलाएं आकर रुकेंगी। सभी महिलाएं आज शाम (20 दिसंबर) की शाम तक प्रयागराज पहुंच जाएंगी। इन स्कूलों में बकायदा रज़ाई और गद्दे बिछा दिए गए हैं जबकि बाथरूम और पीने की व्यवस्था भी की गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जगह-जगह पर सेनेटाइजर भी रखा गया है। प्रयागराज के बीएसए ने बताया कि महिलाओं को स्कूल में रुकवाने और कार्यक्रम स्थल पर बैठाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग को सौंपी गई है। ऐसे में कार्यक्रम स्थल पर शिक्षिकाओं को नियुक्त किया गया है। साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर पूरी व्यवस्था देखने के लिए नोडल अधिकारियों को तैनात किया गया है।
उधर सेंट एंथोनी स्कूल के कोऑर्डिनेटर वीरेंद्र सिंह की बात माने तो उनका कहना है कि प्रधानमंत्री के भव्य कार्यक्रम को लेकर के जो जिम्मेदारी स्कूल को दी गई है उसको स्कूल प्रशासन ने एक दिन पहले ही पूरी कर ली है। ऐसे में महिलाओं की किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए भी स्कूल प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम (PM Modi full program)
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए मंच को 40 फिट लंबा बनाया गया है। इसकी चौड़ाई 22.5 फीट रखी गई है। सुरक्षा में कोई कमी न रह जाये इसके लिए अभी से ही कार्यक्रम स्थल के आसपास की सड़कों को बैरिगेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। इतनी भारी संख्या में महिलाओं के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई कुर्सियों को भी तिरछा किया गया है कि ताकि सभी महिलाओं का चेहरा मंच की तरफ रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री 20 महिलाओं से बात भी करेंगे। व्यवस्थाओं की बात करें तो परेड मैदान पर पीने के पानी की भी बड़ी व्यवस्था की गई है।
पूरे कार्यक्रम स्थल के किनारे 50 टैंकर को लगाया गया है, इसके साथ ही साथ 400 अधिक मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए गए हैं। भोजन की व्यवस्था के लिए 50 छोटे वाहनों को लगाया गया है। जबकि 200 लोग भोजन वितरण का काम करेंगे। इतनी भारी संख्या में आ रहे वाहनों को लेकर के जगह-जगह पार्किंग ज़ोन बनाया गया है। जिसकी क्षमता 4000 गाड़ियों को पार्क करने की है। समय-समय पर डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता भी कार्यक्रम स्थल की निगरानी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है जितनी भी महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर आएंगी उनको पीले रंग की साड़ी पहनना है, जिससे यह चिन्हित हो सके कि यह सभी महिलाएं लाभार्थी हैं। सुरक्षा की बात करें तो हजारों की संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर शख्स की पल-पल निगरानी की जाएगी।
21 दिसंबर 12.45 बजे पहुंचेंगे बमरौली एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर की दोपहर 12:45 बजे प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उसके बाद वह सीधा कार्यक्रम स्थल पर आएंगे। पीएम मोदी लगभग 2 घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और तकरीबन 2:45 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021